Betul News : बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन सख्त, देखें बैतूल में कैसे है इंतजाम

  • 3:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 22, 2025

बैतूल (Betul) जिले में बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है और गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया है. 25 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 36,455 छात्र शामिल होंगे. जिले में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 6 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील हैं. परीक्षा को सुरक्षित बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है, जिसमें पेपर लीक को रोकने के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति, सेल्फी अपलोड करना और प्रश्न पत्र के बंडल का वीडियो बनाकर भेजना शामिल है. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर 20-20 छात्रों के समूह में बैठाने की व्यवस्था की गई है ताकि आसपास बैठे छात्रों के पास एक जैसे प्रश्न पत्र न हों. 

संबंधित वीडियो