Attack on Passengers in Train: कटनी जिले में ट्रेन में एक वेंडर ने यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान तीन यात्री घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घायल यात्रियों का कहना है कि वो मैहर से कटनी जा रहे थे.