IED Blast at Bijapur Karregutta Hill: बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट किया गया है. इस ब्लास्ट में STF के दो जवान घायल हो गए हैं. इन घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट होने से जवानों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर हैं. #bijapurnaxalattack #karregutta #iedblast #breakingnews #bijapurnaxalnews #breakingnews