Sanjay Mehta In Dhurandhar: भोपाल फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा हब बनता जा रहा है. आए दिन यहां भोपाल में फिल्मों और सीरीज की शूटिंग हो रही हैं. भोपाल से काफी बॉलीवुड एक्टर्स भी सिनेमा जगत में काम कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म में भोपाल के रहने वाले संजय मेहता (Sanjay Mehta) ने एक अहम किरदार निभाया है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. संजय ने कहा कि मैं काफी लंबे समय से फिल्में कर रहा हूं. मैंने पहले फिल्म फिल्मीस्तान की थी, जिसको नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद में हंसल मेहता की फिल्म में भी नजर आया. इसके बाद मैं लगातार फिल्में करता रहा. मेरा काम देखने के बाद मुझे कास्टिंग डायरेक्टर का कॉल आया. जिन्होंने मुझे बताया कि आपको फिल्म में आतंकी अब्दुल का किरदार निभाना है, बातचीत शुरू हुई, सारी चीजें फाइनल हो गईं और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई.