Maihar Road Accident: मैहर जिले के नेशनल हाईवे-30 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. नादन थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव के पास ट्रैवलर और कंटेनर की आमने-सामने नहीं बल्कि पीछे से भीषण टक्कर हो गई. दरअसल, तेज रफ्तार ट्रैवलर वाहन कंटेनर में पीछे से जा घुसा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में ट्रैवलर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. इनमें से करीब 5 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.