Mahakal के गर्भगृह में एंट्री का मुद्दा फिर गरमाया, क्या है विवाद? | Madhya Pradesh | Latest | MPCG

  • 8:50
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2025

मध्य प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रतिबंधित प्रवेश का मुद्दा एक बार चर्चाओं में आ गया. वजह सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा सामान्य श्रद्धालुओं को प्रवेश देने के लिए अधिकारियों से चर्चा है. सांसद ने सवाल किया कि जब वीआईपी गर्भगृह में प्रवेश कर सकते तो आम भक्त क्यों नहीं. उन्होंने कहा बुजुर्ग उनसे यह सवाल करते है. इस संबंध में सांसद फिरोजिया ने कहा वर्ष 2023 को श्रावण महीने में आम श्रद्धालुओं के लिए कुछ समय के लिए गर्भगृह बंद किया था, जो अब तक चालू नहीं हो सका. वीआईपी आसानी से गर्भगृह में जल चढ़ाकर पूजा करते हैं, जबकि शहर के बुजुर्ग उनसे सवाल करते हैं कि उन्हें जल चढ़ाने का मौका क्यों नहीं मिलता. वह भी बचपन से मां के साथ जल चढ़ाने जाते थे. अब उन्हें मां भी टोकती है कि यह कैसी व्यवस्था है, जो उनसे भगवान को दूर कर दिया.

संबंधित वीडियो