Bhopal Robbery: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी का हैरतअंगेज मामा सामने आया है. मकान में चोरी करने के लिए पहले चोरों ने पहले एक चाल चली, जिसमें उन्होंने कुत्तों को शांत कराने के लिए शातिराना नुस्खा अपनाया. चोरों ने पहले घर के पालतू दो खूंखार कुत्तों को मांस खिलाकर चुप कराया. इसके बाद नकाब पहने चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए. चोरी की जानकारी घर की नौकरानी ने दी थी. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.