मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ जारी 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत आज यानी सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मध्य प्रदेश के बड़े सट्टा किंग आजाद खान के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने आजाद के आलीशान दो मंजिला होटल 'आज़ाद पैलेस' पर बुलडोजर चलाकर उसे मिट्टी में मिला दिया।