उमरिया जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से भटककर एक बाघ बेल्दी गाँव में घुस गया. गाँव में बाघ को देखकर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने बाघ पर पथराव कर दिया. इस हमले में बाघ बुरी तरह घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर बाघ का सफल रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा.