दंतेवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग आलोक भगत को गिरफ्तार किया है, जिसने ठगी की दुनिया में कोहराम मचा रखा था. यह ठग जमीन बिक्री के नाम पर सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाता था. हाल ही में इसने जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को फर्जी जमीन दिखाकर 67 लाख रुपये का चूना लगाया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस महाठग ने देश की रक्षा करने वाले DRG जवानों और शहीदों की विधवाओं तक को नहीं बख्शा. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस पूरे गोरखधंधे में आलोक भगत का पूरा परिवार शामिल है.