ग्वालियर शहर के अजयपुर वीरपुर क्षेत्र में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने की घटना के बाद सनसनी फैल गई. सिलेंडर फटने के धमाके से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में अमित राठौर नामक एक युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेजा गया है. कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अफसरों की टीम मौके पर तत्काल पहुंच गई, जहां घटना की बारीकी से जांच कराने के आदेश दिए. हालांकि, बड़ी घटना टल गई, क्योंकि फैक्ट्री में गैस सिलेंडर ज्यादा रखे हुए थे. गनीमत रही कि सिर्फ एक ही फटा, हालांकि आग लगने से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है.