Bhopal News: DSP ने बनाई रील, करोड़ों की जमीन, कैसे बेटे को जिंदा मिले 'मरे' पिता ?। MP। Latest । Top

  • 6:18
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

 

Bhopal News: पूरण सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति के साथ अनोखी घटना घटी. वह पिछले 6 माह से भोपाल के आसरा आश्रम में रह रहे थे. लेकिन, परिवार वालों के लिए वह 40 साल से लापता थे. फिर सोशल मीडिया ने उनके जीवन में बड़ा चमत्कार कर दिया. एक वायरल रील ने उन्हें अपने परिवार से मिलवा दिया. ये रील MP पुलिस के डीएसपी संतोष पटेल ने बनाई थी, जो पत्नी का बर्थडे मनाने शाहजहांनाबाद स्थित आसरा आश्रम गए थे.

संबंधित वीडियो