Scindia Family's Property Dispute: देश के सबसे रईस राज घरानों में शुमार ग्वालियर के सिंधिया राज परिवार मे लगभग 40 हजार करोड़ की पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे क़ो लेकर चल रहे क़ानूनी विवाद मे हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इसमे सभी पक्षों से कहा है कि वे आपसी सहमति से अपना विवाद सुलझा लें. कोर्ट ने इसके लिए उन्हें 90 दिन की मोहलत दी है. सिंधिया परिवार का संपत्ति विवाद कई वर्षों से चला आ रहा है. माधवराव सिंधिया और उनकी मां राजमाता विजयाराजे के मतभेदों से शुरू हुआ विवाद अभी तक जारी है.