NHM staff strike Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों की 1 महीने से चल रही हड़ताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा रुख अपनाया है. मंत्री ने साफ अल्टीमेटम दिया है कि हड़ताल कर रहे कर्मचारी आज शाम तक वापस नहीं लौटे तो फिर सरकार नए कर्मचारियों की भर्ती शुरू कर देगी. मंत्री जायसवाल ने दावा किया कि बुधवार को हुई बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने पर लगभग सहमति बन गई थी लेकिन फिर भी कई कर्मचारी अब भी अपने रुख पर कायम है. स्वास्थ्य मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी को भी लोगों की जान से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.