Bhopal में मछली परिवार सहित 30 Shooters पर कड़ा Action, Cancel किए Arms License

  • 1:49
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 से ज्यादा शूटर्स पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने मछली परिवार के सदस्य साहिद का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही शूटर शाहिद अहमद (मछली) का बंदूक लाइसेंस भी सस्पेंड किया है. लाइसेंस रद्द होने की कार्रवाई की वजह इन पर आपराधिक केस दर्ज होना है. शाहिद के पास 0.32 बोर की रिवॉल्वर, 12 बोर की सेमी ऑटोमैटिक गन और 30.06 राइफल थी. कार्रवाई करने के लिए 80 शूटर्स के रिकॉर्ड खंगाले थे, इसके बाद 30 पर एक्शन लिया गया है. जिला प्रशासन ने इनके शास्त्र लाइसेंस कैंसल किए हैं. इन शूटर्स ने आपराधिक रिकॉर्ड छिपाया था, जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सौंपी गई थी. रिपोर्ट में कई गड़बड़ी होने की जानकारी सामने आई थी. मछली परिवार से जुड़े शूटर शाहिद अहमद का बंदूक लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ ही 80 शूटर्स के गन और कारतूसों का रिकॉर्ड तैयार किया गया था. 

संबंधित वीडियो