Dog Attack: Narmadapuram में पागल कुत्ते का कहर, 24 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, कई की हालत गंभीर

  • 3:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

Dog Attack in Narmadapuram: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार को एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया, उसने रात में लगभग 9 एक-एक कर 25 लोगों पर हमला किया. कुत्ते ने कई लोगों को काटा, जिनमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई लोगों के शरीर पर गहरे घाव आए हैं. यह घटना जिले के इटारसी में बस स्टैंड रोड पर हुई है. कुत्ते ने महिला-पुरुषों दोनों को काटकर लहूलुहान किया है. कुत्ते के आतंक से ऐसे हालात थे कि कई लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. कुत्ता ने इतना हावी हो गया था कि उसने कई लोगों के पैर की चमड़ी तक उखाड़ ली थी. कई घायलों को व्हीलचेयर की सहायता लेनी पड़ी. इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के काटने का मामला पहली बार सामने आया है. लहूलुहान हाल में लोग अस्पताल इलाज कराने पहुंचे तो अस्पताल में भी खून ही खून दिखाई दिया. लोगों के घाव से निकल रहा खून फर्श पर पड़ा था. 

संबंधित वीडियो