मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. 20 नगरीय निकायों में अब पार्षद अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हैं. भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और विकास कार्यों में ठहराव को लेकर बगावत का बिगुल बज चुका है. विदिशा नगर पालिका भी इसी उथल-पुथल का सबसे बड़ा चेहरा बन गई है, जहां 38 पार्षदों ने अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा को सत्ता से हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया है. इससे विदिशा नगर पालिका की राजनीति अब गरमा गई है. अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. हालात इतने बिगड़े कि 38 पार्षद एकजुट होकर कलेक्टर के दरबार पहुंच गए और अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर डाली.