Betul News : Father के कर्ज के बदले ठेकेदार ने मासूम को 6 Year कैद कर कराई मजदूरी !

  • 4:55
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

Betul Child Labour: छह साल तक एक मासूम अपने ही बचपन से दूर रहा- कारण सिर्फ इतना कि उसके पिता ने 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था. बैतूल जिले का यह मामला दिल को झकझोर देने वाला है, जहां एक ठेकेदार ने न सिर्फ पिता को पीटकर भगा दिया, बल्कि उसके सात साल के बेटे को बंधक बनाकर मजदूरी कराता रहा. ये एक ऐसी कहानी है जो किसी एक गांव या किसी एक परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि उस पूरे समाज का आईना है जहां गरीबी और मजबूरी अक्सर बच्चों के बचपन को निगल जाती है. 

संबंधित वीडियो