CG NHM Employees Strike End: छत्तीसगढ़ में 31 दिनों से चल रही एनएचएम कर्मचारियों (NHM Employees Strike) ने हड़ताल की खत्म कर दी है. इस दौरान शुक्रवार देर शाम कर्मियों से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी मुलाकात की. सरकार ने कर्मचारियों की चार मांगें मान ली हैं, जिसमें वेतन वृद्धि भी शामिल है. इसके अलावा जो मांगें नहीं मानी गई हैं, उनके लिए सरकार कमेटी गठित करेगी. बता दें कि प्रदेश भर में 16000 एनएचएम कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल कर रहे थे. हड़ताल खत्म करने पर सीएम साय का भी बयान आया है.