MP Top News: भोपाल के बाग़सेवानिया थाना क्षेत्र में चार युवकों ने एक छात्र को घेरकर जमकर पीटा...डंडे और लात घूसों से पीटने के बाद उस पर कार चढ़ा दी..युवक कार के विवाद में फंसे दोस्त को बचाने पहुंचा था...मुख्य आरोपियों से राजीनामा की बात कर रहा था... तभी दो कारों से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया..भागने के प्रयास में आरोपियों ने युवक पर कार चढ़ा दी...इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...इलाज के लिए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है....जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है... #bhopalnews #madhyapradeshnews #ndtvmpcg #viralvideo #crimenews #mpnews