MP Latest News: रात का सन्नाटा हो या दिन का उजाला- आवारा कुत्तों का खौफ अब हर जगह लोगों की रूह कंपाने लगा है.. मध्य प्रदेश का शहर इंदौर, भोपाल, खरगोन हो या फिर रतलाम.. हर जगह के लोग स्ट्रीट डॉग के हमले से डरे सहमे हुए हैं.. जो घटनाएं सामने आई हैं, उन्हें देखकर समझा जा सकता है कि कुत्तों का आतंक इंसानी जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. अलग अलग जिलों में अलग अलग घटनाएं हुई हैं.. लेकिन कहानी एक ही है..खरगोन में आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्ची की जान जाते-जाते बची.. तो वहीं इंदौर में एक मासूम पर स्ट्रीट डॉग के हमले से पूरा परिवार डरा सहमा है.. सवाल अब ये है कि इसका ठोस समाधान क्या है? #StrayDogs #DogLovers #NGO #DelhiNCR #SupremeCourtOrder #DogWelfare #IndiaNews #StrayDogIssue #topnews #breakingnews #madhyapradeshnews