Greater Noida Dowry Case: यूपी के ग्रेटर नोएडा से दहेज के कारण पत्नी को जिंदा जलाकर मारने की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है. घटना सिरसा गांव की है. जहां कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को बेरहमी से मारकर आग के हवाले कर दिया गया. मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है, जिसकी शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी. निक्की से साथ उसके घर में हो रही मारपीट और जिंदा जलाने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें उसके साथ हो रही बर्बरता स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है. महिला की खौफनाक हत्या के मामले में दिल दहलाने वाला पहलू तक सामने आया, जब उसके मासूम बेटे ने कहा- पापा ने मां को लाइटर से जला डाला. #GreaterNoidaMurder #DowryDeath #XRayReport #JusticeForNikki #NikkiBurntAlive #ViralChildVideo #UPDowryCase #StopDowry #WomenSafety #IndiaCrime #TrueCrime