Ratlam Police Alert: त्योहारों के मद्देनजर रतलाम पुलिस (Ratlam Police) पूरी तरह अलर्ट हो गई है. बारिश के दौरान देर रात एक बजे अचानक एसपी अमित कुमार ने खुद शहर के कई इलाकों में चेकिंग प्वाइंट्स (Checking Points) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां भी मिलीं, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए. #ratlampolice #madhyapradeshnews #breakingnews #policeofficer #madhyapradesh