Indian Army Jawan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) से एक बहुत सुखद और आश्चर्यचकित करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम नासिक से जबलपुर (Jabalpur) जाते समय देहरादून (Dehradun) के रहने वाले सेना के जवान भूपेंद्र नर्मदापुरम के इटारसी सोहागपुर के पास ट्रेन से शुक्रवार-शनिवार की रात गिर गए. इसके बाद एक दो नहीं, तीन लगभग तीन से चार ट्रेनें रात में गिरे जवान के ऊपर से निकल गई, लेकिन इसके बाद भी वह सुरक्षित बच गए. #madhyapradeshnews #train #indianarmy #indianrailways #narmadapuran #breakingnews #mpnews