Frog in Food: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले सरकारी हॉस्टल के छात्रों ने खाने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि खाने की क्वालिटी लगातार खराब हो रही है. हद तो तब हो गई, जब कीड़े-मकोड़े खाने में नजर आते हैं. छात्रों ने तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को परोसे गए खाने में मेंढक का बच्चा सब्जी में निकला है. #madhyapradeshnews #mpnews #breakingnews #madhyapradesh #govthostel #viralvideo #shivpuri