Kamal Nath congratulated Nitin Gadkari: मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुभारंभ किया. 7KM लंबे फ्लाईओवर का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर रखा गया है. इस फ्लाईओवर से 7 किलोमीटर की दूरी अब महज 7 मिनट में तय की जा सकेगी. कार्यक्रम के संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से पूर्व सीएम कमलनाथ का नाम लिया और उन्होंने इसे लेकर रोचक किस्सा भी बताया. वहीं अब कमलनाथ ने भी नितिन गडकरी को बधाई दी. साथ ही कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा.