MP Latest News: एक ही वर्षा काल में एक से अधिक बार चंबल नदी में सैलाब संभावित पहली बार ही देखा जा रहा है। इस सैलाब के कारण जिले के 91 गांव प्रभावित होते हैं। इस माह के प्रारंभ में चंबल नदी में आई बाढ़ से अनेक गांवों में रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा था । अभी लोग अपने घरों में पहुंचे ही थे कि एक बार फिर बाढ़ का खतरा मडराने लगा है। इन गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं जिला प्रशासन ने ग्रामीण अमले की सहायता से मुनादी करा कर सभी को जागरूक किया है कि चंबल नदी के तट पर अब आवागमन न करें। #madhyapradeshnews #floods #ndtvmpcg #weatherupdate #rainalert #madhyapradesh