त्यौहारों से पहले बुरहानपुर (Burhanpur) प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है ! खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस दौरान मावा, घी, पनीर और मिठाइयों के सैंपल लिए गए, साथ ही भारी मात्रा में नकली मावा भी नष्ट किया गया है. प्रशासन का कहना है कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.