Investment Plan In 2025: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल कई लोगों को इस बात की लेकर चिंता है कि हम सही निवेश कहां करें ? कहां निवेश करें तो जोखिम न हो और सिर्फ मुनाफा हो. आइए हम आपको इन्वेस्टमेंट के कुछ टिप्स बताते हैं. जो आप करेंगे तो अच्छा फायदा हो सकता है. हालांकि कुछ निवेश फायदे और जोखिम भरे दोनों होते हैं. लेकिन इससे पहले आपको ये समझना होगा कि बिना लक्ष्य के निवेश करना बेकार है. पहले यह तय करें कि आपको पैसा कब चाहिए और कितने समय के लिए निवेश करना है ?
बीमा में सही निवेश कर सकते हैं
इस साल बीमा में सही निवेश कर सकते हैं. बीमा न केवल सुरक्षा देता है बल्कि मानसिक शांति भी देता है. आप इस बार जीवन बीमा, हेल्थ इंश्योरेंस निवेश कर सकते हैं. जीवन बीमा के लिए आप टर्म प्लान ले सकते हैं. ₹1 करोड़ का बीमा प्लान सिर्फ ₹11,000 से ₹13,000 के वार्षिक प्रीमियम में मिल सकता है. इसी तरह आप हेल्थ इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं. क्योंकि मेडिकल इमरजेंसी आपकी पूरी वित्तीय योजना को बिगाड़ सकती है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस करवाना एक अच्छा Option है. अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आपके बजट को बिगड़ने से बचाएगा.
इतना ही नहीं आप सही निवेश करें और जहां आप निवेश कर रहे हैं उसकी समय-समय पर समीक्षा करें. समय-समय पर देखते रहे कि आप जहां निवेश कर रहे हैं वह लक्ष्यों के मुताबिक़ है भी या नहीं? अगर आवश्यकता हो तो एक्सपर्ट्स की सलाह लेकर उसमें बदलाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !
SIP छोटे निवेश से बड़ा लाभ उठाएं
सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश के सबसे आसान और प्रभावी तरीकों में से एक है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर महीने ₹10,000 का SIP शुरू करके आप कंपाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं. 5 साल में 9.6 लाख रुपये और 20 साल में ₹1.1 करोड़ रुपये. अगर हर साल अपने SIP में 10% का इजाफा करेंगे, तो यह रकम 20 साल में ₹2.2 करोड़ तक पहुंच सकती है. इसलिए इसकी जल्दी शुरुआत कर सकते हैं और नियमितता बनाए रखें.
अस्वीकरण : निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
ये भी पढ़ें Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए सरकार ने किए खास इंतज़ाम, ऐसे पहुंचें पवेलियन