Tips to reduce your AC Bills: इन दिनों पारा खूब चढ़ा हुआ है. देश के कई हिस्सों के साथ ही साथ मध्य प्रदेश में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. इस सीजन घरों-ऑफिसों और दुकानों में एयर कंडीशनर (Air Conditioners) यानी एसी (AC) का भरपूर उपयोग होता है. वहीं गर्मी के दिनों में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) को अक्सर यह शिकायत रहती है कि गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से बिजली बिल अधिक आता है, लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनको अपना कर आप अपने बिजली के बिल में कमी ला सकते हैं. मध्य प्रदेश की सरकारी विद्युत वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) ने बिजली के बिल में कमी लाने के लिए जो टिप्स बतायी है आइए जानते हैं.
रिसर्च के आंकड़ों पर दिया जोर
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd) ने कहा है कि एक शोध से यह साबित हुआ है कि एसी का तापमान (AC Temperature) 27 डिग्री पर सेट करने से बिजली बिल में 30 प्रतिशत तक कमी हो सकती है. शोध के अनुसार प्रत्येक डिग्री तापमान में वृद्धि के परिणामस्वरूप स्प्लिट एसी (Split AC) की ऊर्जा खपत में 6 प्रतिशत की कमी आती है.
यहां तक कि अगर आप थर्मोस्टेट को 18 डिग्री पर सेट करने के बाद कुछ मिनटों के भीतर एसी बंद कर देते हैं, तो विभिन्न लीक के माध्यम से ठंडी हवा के फैलने से तापमान तेजी से बढ़ जाएगा, जिससे आपका प्रयास बेकार हो जाएगा.
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप थर्मोस्टेट को 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं और टाइमर को 2 घंटे के लिए सेट करते हैं और साथ में सीलिंग फैन चला देते हैं, तो यह आमतौर पर अच्छी नींद के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखता है. इसलिए समझदारी से काम लेते हुए एसी को 27 डिग्री पर सेट करें तथा सीलिंग फैन एक या दो पाइंट पर जरूर चलाएं, ऐसा करने से बिजली बिल में कमी आ सकती है.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक लिंगायत मठ सेक्स स्कैंडल: कोर्ट के सामने इस संत ने किया आत्मसमर्पण, फिर क्या हुआ जानिए...
यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket New Rule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वेटिंग टिकट को लेकर बदला यह नियम, जानिए आपको कैसे मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें : MP News: मध्य प्रदेश में बना दुनिया का सबसे ऊंचा जैन मंदिर, 1000 करोड़ से ज्यादा की आई लागत और लगे 17 साल