विज्ञापन

Aadhaar Card को फ्री में Update करने का आखिरी मौका अब भी है बाकी, ये है आखिरी तारीख

Aadhaar Card Update Deadline: आधार कार्ड में फ्री में अपनी जरूरी जानकारी को अपडेट करने के लिए UIDAI ने 14 दिसंबर तक का अंतिम मौका दिया था. लेकिन, लोगों की मांग को देखते हुए विभाग ने इसके लिए नई डेडलाइन जारी की है.

Aadhaar Card को फ्री में Update करने का आखिरी मौका अब भी है बाकी, ये है आखिरी तारीख
Aadhaar Card Update: फ्री में अपडेट करने के लिए डेडलाइन को बढ़ाया गया

Aadhaar Card Latest News: भारत में सभी नागरिकों की मूल पहचान के लिए आधार कार्ड बनाई गई है. इसमें आए दिन नए अपडेट और जानकारी जोड़ने की जरूरत लोगों को पड़ती रहती है. अब तक UIDAI इस सेवा को बिना किसी शुल्क के देता था. लेकिन, अब इसके लिए पैसे लगेंगे. फ्री में अपनी जानकारी आधार कार्ड में अपडेट (Free Details update in Aadhaar Card) करने के लिए 14 दिसंबर तक का डेडलाइन दी गई थी. लेकिन, इसे UIDAI ने 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब आप 14 जून तक अपनी जानकारी को आधार कार्ड में फ्री में अपडेट कर पाएंगे.

इन सेवाओं के लिए जून के बाद देने होंगे पैसे

UIDAI द्वारा जारी 14 जून 2025 की तारीख के बाद अगर आपको अपने आधार कार्ड में जरूरी डीटेल, जैसे, नाम, पता या एज अपडेट करना हो तो उसके लिए कुछ अलग से पैसे देने होंगे. बता दें कि 14 जून तक आधार डिटेल अपडेट करने की फ्री सेवा केवल MyAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी.

ट्वीट करके दी जानकारी

14 दिसंबर से आधार कार्ड डिटेल को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को 14  जून 2025 तक बढ़ाने की जानकारी भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से दी. विभाग ने सभी नागरिकों को उनके आधार कार्ड की जानकारी की समीक्षा करने के लिए खास तौर से प्रेरित किया है. इससे सभी नागरिकों की जानकारी विभाग के पास अपडेट भी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Amit Shah in Bastar: बस्तर ओलंपिक का हुआ समापन, अमित शाह बोले नक्सलवाद खत्म होने पर कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे बस्तर

क्या कहता है नियम

भारत में लागू आधार नामांकन और अपडेट विनियम, 2016 के अनुसार, एक आधार संख्या धारक को उसके द्वारा प्राप्त आधार संख्या के निर्माण के दिनांक से प्रत्येक 10 साल की अवधि पूरी होने पर पहचान और पते का प्रमाणपत्र अद्यतन करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करके कम से कम एक बार अपने दस्तावेज या जानकारी को अद्यतन करने का अधिकार होता है. 

ये भी पढ़ें :- Scam: नाइजेरियन ने Chhattisgarh की एक युवती से ठग लिए 15 लाख रुपये, तरीका जान कर आपके भी रह जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close