Adhaar Card On Roadside: खरगोन जिले के ट्रेचिंग ग्राउंड रोड पर गुरुवार को बड़ी संख्या में आधार कार्ड जमीन पर बिखरे हुए मिले हैं. आशंका जताई गई है कि सड़क किनारे भारी संख्या में मिले आधार कार्ड कचरा गाड़ी से गिरे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क पर इधर-उधर बिखरे आधार कार्ड को कचरा गाड़ी गिराकर गई है.
संजय नगर और उसके आस पास इलाके के हैं सड़क पर लावारिस मिले आधार कार्ड
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क किनारे भारी संख्या में बिखरे मिले आधार कार्ड खरगोन जिले के संजय नगर और उसके आस पास इलाके के हैं. आशंका जताई जा रही है कि पोस्टमैन ने क्षेत्र रहवासियों के आधार कार्ड बांटने के बजाय उसे फेंक दिया, जिसके कचरा गाड़ी द्वारा उठाकर सड़क किनारे डाल दिया गया.
जांच से पता चलेगा कि सड़क पर बिखरा मिला आधार कार्ड फर्जी है या फेंका गया है
संजय नगर और उसके आसपास इलाके के रहवासियों के आरोप आधार कार्ड सेंटर पर अपडेट कराने के बाद आधार कार्ड को बाजार से प्रिंट करवाना पड़ता है ,जबकि सेंटर पर अपडेट शुल्क लेकर भी डाक से भेजा गया आधार कार्ड उन तक नहीं पहुंचता है. हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि सड़क पर मिला आधार कार्ड फर्जी है या पोस्टमैन द्वारा फेंका गया है.
ये भी पढ़ें-क्या उर्स रैली में बलौदा बाजार में फिर उपद्रव की थी तैयारी? पुलिस ने बरामद किए 102 धारदार लोहे के कड़े!
पहचान और पते का प्रमाण है 12 अंकों के विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड
गौरतलब है भारतीय निवासियों के लिएभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाने वाला 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण है. इसका उपयोग सरकारी योजनाओं, वित्तीय सेवाओं और अन्य सेवाओं के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें-ग्वालियर पुलिस कमिश्नर का फर्जी आदेश बनाकर बेच डाली 7 बीघा जमीन, ऐसे उजागर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा