विज्ञापन

Amit Shah in Bastar: बस्तर ओलंपिक का हुआ समापन, अमित शाह बोले नक्सलवाद खत्म होने पर कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे बस्तर

Anti Naxal Operation: बस्तर में आयोजित हुए बस्तर ओलंपिक का भव्य समापन हुआ. इसमें सीएम विष्णु देव साय, वीडी शर्मा सहित गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने नक्सलियों से अपने हथियार डालने की खास अपील की.

Amit Shah in Bastar: बस्तर ओलंपिक का हुआ समापन, अमित शाह बोले नक्सलवाद खत्म होने पर कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे बस्तर
बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में पहुंचे अमित शाह

Bastar Oylmpics 2024: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में खास बस्तर ओलंपिक खेलों का समापन रविवार को हुआ. इस खास आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस मौके पर अमित शाह ने नक्सल के खिलाफ सरकार के कार्यों को हाइलाइट किया. उन्होंने यहां के मंच से नक्सलियों से हथियार डालने (Naxalite Surrender) की खास अपील की. बता दें कि इस साल पहली बार बस्तर के अंदरूनी इलाकों में पहली बार खेल का आयोजन हुआ था. इसमें ब्लॉक स्तर पर एक लाख 65 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. 

Bastar Olympics Closing Session

Bastar Olympics Closing Session

नक्सल हमलों में घायल खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा

बस्तर ओलंपिक खेलों में 300 आत्म समर्पित और 18 नक्सल घटनाओं में दिव्यांग हुए खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. इसके लिए 1 अक्टूबर को पंजीयन शुरू हुआ था. 1 नवंबर से 20 नवंबर तक पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन हुआ. ब्लॉक स्तर में विजेताओं ने 21 से 25 नवंबर तक जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. 13 दिसंबर से संभाग स्तर पर खेलों का आयोजन हुआ. नक्सल हिंसा से पीड़ित मडकम मुन्ना और अलग-अलग आदिवासी समाज के लोगों ने अमित शाह का खास सम्मान किया.

Bastar Olympics Closing Session 2024

Bastar Olympics Closing Session 2024

'बदल रहा है बस्तर' 

अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह के मंच से कहा कि बस्तर बदल रहा है. बस्तर ओलंपिक 2024 का ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ है. ये बस्तर ओलंपिक सभी सातों जिलों की पहचान बनने वाला है. उन्होंने आगे कहा, 'बस्तर ओलंपिक बस्तर नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे. अगली बार 2026 के ओलंपिक में आऊंगा और कहूंगा कि बस्तर बदल गया है.'

ये भी पढ़ें :- अमित शाह ने फिर दोहराया, बोले- हम मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

बस्तर की तस्वीर बदलने की खास पहल-अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'ओलंपिक बस्तर की तस्वीर बदलने की खास पहल है. शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीद की नींव डालने का कम बस्तर ओलंपिक ने किया है. भारत को किसी खेल में मेडल मिलता है, उसमें आधे आदिवासी बच्चे लाते है.' इस मंच से अमित शाह ने नक्सलियों से एक बार फिर अपने हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील की. उन्होंने नक्सलियों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की सौगात के बारे में भी याद दिलाया.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड, 24 सालों का रहा शानदार ट्रैक रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close