विज्ञापन

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें श्रद्धालु, यहां जानें रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका

Amarnath Yatra Registration 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो जाएगी. वहीं, श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले कई जरूरी बातों पर ध्यान देना होगा.

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें श्रद्धालु, यहां जानें रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका

Amarnath Yatra Online Registration 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. वहीं, यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा जाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कर सकते हैं. तीर्थयात्रियों को अमरनाथ गुफा मंदिर पहुंचने से पहले ही पंजीकरण कराना होता है. वो चाहें तो ऑनलाइन तरीके से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

कश्मीर में स्थित बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन करने हर साल हजारों शिव भक्त पहुंचते हैं. इस बार बाबा अमरनाथ धाम तीर्थ यात्रा पूरे 38 दिन तक चलेगी. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) अमरनाथ यात्रा का प्रबंधन करता है. श्रद्धालु इसकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अपनाएं ये स्टेप

  • आपको पहले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://jksasb.nic.in) पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर नया क्या है (What's New) सेक्शन दिखेगा, इसी के नीचे या इस रजिस्ट्रेशन पर क्लिक (Click here for Registration) करना होगा.
  • जो पेज खुलेगा उन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. फिर पेज के सबसे नीचे शर्तों से सहमत होने पर क्लिक करें और फिर फॉर्म खुल जाएगा.
  • उसके बाद पंजीकरण के लिए फॉर्म खुल जाएगा और फिर फॉर्म भरें.
  • इसके साथ ही आपके पास स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, जिसकी तस्वीर फॉर्म में भी अपलोड करनी होगी.
  • मोबाइल नंबर को भी रजिस्टर करना होगा, जिसमें ओटीपी भी भेजा जाएगा.
  • एक बार सबमिट करने के बाद दो घंटे के भीतर एक भुगतान लिंक भेजा जाएगा और पंजीकरण शुल्क भुगतान करना होगा.
  • इसके बाद यात्रा पंजीकरण परमिट पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.


ऑफलाइन पंजीकरण कैसे करें (Amarnath Yatra Offline Registration)

  • आपको बैंक से यात्रा के फॉर्म लेने होंगे, जो पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक की शाखाओं पर मिल जाएंगे.
  • यहां आप अपना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाएं और फॉर्म भर दें.
  • मेडिकल सर्टिफिकेट सिर्फ राज्य के अधिकृत डॉक्टर या अस्पताल का ही मान्य होगा.

कृपया यात्रा पर निकलने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें

  • चिकित्सा प्रमाणपत्र आपके राज्य में अधिकृत डॉक्टर/अस्पताल द्वारा जारी किया जाना चाहिए.
  • फोटो फ़ाइल केवल .JPEG या .JPG होनी चाहिए और  1 MB से ज्यादा न हो.
  • पंजीकरण करते समय मेडिकल प्रमाण पत्र को स्कैन करके .PDF प्रारूप में ही अपलोड करें, जो 1 MB से अधिक न हो.
  • 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को अनुमति नहीं है.
  • 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाओं को अनुमति नहीं है.
  • यात्रा के दौरान अपना मूल फोटो पहचान पत्र और मेडिकल प्रमाणपत्र अपने साथ रखें.

क्या करें

  • यात्रा से ठीक एक महीने पहले श्रद्धालु हर लगभग 4-5 किमी सुबह/शाम पैदल चलें.
  • शरीर की ऑक्सीजन दक्षता में सुधार के लिए गहरी सांस लेने के व्यायाम और योग, विशेष रूप से प्राणायाम शुरू करें.
  • निर्जलीकरण और सिरदर्द से निपटने के लिए खूब सारा पानी पिएं (प्रतिदिन लगभग 5 लीटर तरल पदार्थ)
  • थकान कम करने और ब्लड शुगर नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें.
  • अगर आपको ऊंचाई से संबंधित बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगें तो तुरंत नीचे उतर जाएं.
  • उच्च ऊंचाई की बीमारी या किसी अन्य असुविधा के किसी भी लक्षण के मामले में, हर 2 किलोमीटर पर स्थित निकटतम चिकित्सा सुविधा से तुरंत संपर्क करें.

क्या न करें

  • शराब, कैफीनयुक्त पेय या धूम्रपान न करें.
  • बीमार यात्री की हर बात को स्वीकार न करें, क्योंकि उसकी निर्णय क्षमता कम हो गई है.
  • उच्च ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों के लक्षणों को नजरअंदाज न करें.
     

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close