विज्ञापन

Amarnath Yatra: जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबन में 4 बसें आपस में टकराईं, कई अमरनाथ यात्री घायल

Amarnath Yatra: जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबन में 4 बसें आपस में टकराईं. बताया जा रहा है कि पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Amarnath Yatra: जम्‍मू-कश्‍मीर के रामबन में 4 बसें आपस में टकराईं, कई अमरनाथ यात्री घायल

Amarnath Yatra: जम्‍मू-कश्‍मीर से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां रामबन में 4 बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में बस में सवार 36 अमरनाथ यात्री घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहलगाम काफिले का आखिरी वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंदरकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों से टकरा गया, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए. रामबन के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद अलयास खान ने बताया कि "चंदरकोट लंगर स्थल के पास एक बस ब्रेक नहीं लगा सकी और यह चार अन्य बसों से टकरा गई. कुल 36 तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. मरीजों का अस्पताल में इलाज किया गया. तीर्थयात्रियों के लिए आगे जाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई है. घायलों को तुरंत डीएच रामबन में स्थानांतरित कर दिया गया है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

SSP शोभित सक्सेना ने अमरनाथ यात्रा पर कहा, "बहुत ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हम जत्थों को छोटे काफिलों के रूप में रवाना कर रहे हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य यहां से लोगों को सुरक्षित और जल्दी उनके गंतव्य तक पहुंचाना है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह समर्पित है. रास्ते में स्पेशल पैट्रोलिंग की जा रही है. हर जगह पुलिस और CAPF की निगरानी है. जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा मार्ग पर CCTV की मदद से निगरानी की जा रही है. समन्वय में किसी तरह की कोई कमी नहीं है."

डिप्टी कमिश्नर (DEO), रामबनरामबन के डिप्टी कमिश्नर (DEO) ने ट्वीट किया, "पहलगाम काफिले के आखिरी वाहन ने नियंत्रण खो दिया और चंद्रकोट लंगर स्थल पर फंसे वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 36 यात्रियों को मामूली चोटें आईं. घटनास्थल पर पहले से मौजूद जिला प्रशासन ने घायलों को तुरंत डीएच रामबन पहुंचाया. यात्रियों को बाद में उनकी आगे की यात्रा के लिए अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया."

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "चंद्रकोट में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन की सड़क दुर्घटना के बारे में जानने के बाद अभी-अभी DC, रामबन, मोहम्मद अलयास खान से बात की. 36 तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल रामबन में चल रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है. तीर्थयात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है."

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra: जम्मू में बाबा बर्फानी की गूंज; भक्तों का जत्था रवाना, अमरनाथ यात्रा का उत्साह जोरों पर

यह भी पढ़ें : MP में Paint घोटाला; 20 लीटर में 425 तो 4 लीटर पेंट की पुताई में लगे 233 लोग, शहडोल की स्कूलों में खेला

यह भी पढ़ें : Sehore: ग्राम चिकित्सालय को लेकर 'पंचायत'; एक कमरे में चल रहा उप स्वास्थ्य केन्द्र, कई गांव परेशान

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का ऐलान-सिंगरौली में जल्द ही मेडिकल कॉलेज; दीपावली के बाद लाडली बहनों को हर महीने ₹1500

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close