
मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार शाम को उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर दर्दनाक हादसे में बीएसएनएल की अकाउंट ऑफिसर की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि चौराहा क्रॉस करते समय बस चालक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद डाला. बस के पिछले पहिए के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से अपने घर जा रही थी. लेकिन वो जल्दबाजी में रॉन्ग साइड से रोड क्रॉस कर रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में देवास गेट पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है.
दोनों की गलती से महिला की गई जान
यह घटना उस वक्त हुई जब बस चालक और स्कूटी सवार महिला रेड सिग्नल होने के बावजूद चौराहा पार कर रहे थे. महिला गलत साइड (रॉन्ग साइड) से चौराहा पार कर रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों की लापरवाही के कारण महिला की जान चली गई.

रेड सिग्नल के दौरान गलत साइड से चौराहा क्रॉस करती महिला.
BSNL में अकाउंट ऑफिसर थी महिला
महिला की पहचान शालिनी पति अभिषेक शर्मा (44 साल) के रूप में हुई है. वह उज्जैन के आगर रोड स्थित इंदिरानगर में रहती थी. शालिनी बीएसएनएल में अकाउंट ऑफिसर थी. शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे वह ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर जा रही थी. वह ऑफिस से मात्र 15 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक सिग्नल क्रास कर ही रही थीं कि तभी यह हादसा हो गया.
गलत परमिट जारी करने से हुआ हादसा
महिला के पति अभिषेक शर्मा ने कहा कि RTO द्वारा गलत परमिट जारी करने के कारण सभी बसें शहर के बीच से निकलती हैं. उन्होंन RTO से नियमानुसार परमिट जारी करने की अपील की.
)
अभिषेक शर्मा
इसके अलावा उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम बनाने और लागू करने की मांग की है. उन्होंने सड़क नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा.