विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

सूरजपुर : झूठी रिपोर्ट लिखाने गया था अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य, पूछताछ में 5 गिरफ्तार

पुलिस ने चार ट्राली, एक ट्रैक्टर, दो बाइक जप्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है.

सूरजपुर : झूठी रिपोर्ट लिखाने गया था अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य, पूछताछ में 5 गिरफ्तार
फाइल फोटो

सूरजपुर जिले के बसदेई  पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया है. जहां अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे लाखों का चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने चार ट्राली, एक ट्रैक्टर, दो बाइक जप्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह लंबे अरसे से सूरजपुर समेत कई अन्य जिलों में भी ट्रैक्टर ट्राली और ट्रैक्टर समेत चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहे थे. ऐसे में रगदा गांव निवासी आरोपी धनेश्वर ने बसदेई पुलिस चौकी में खुद ही अपने दुकान में ताला तोड़ कर सामान और ट्रैक्टर चोरी का झूठा रिपोर्ट दर्ज कराया था. जहां पुलिस की छानबीन पर झूठी शिकायत करने वाले आरोपी पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस की सख्ती से पुछताछ में धनेश्वर ने अपने सभी साथियों का नाम बताते हुए अपने चोर गिरोह का राज़ उगल दिया.

चोरी के ट्राली ट्रेक्टर बरामद कर तीन आरोपीयों को एमपी के शहडोल, एक आरोपी को कोरिया और एक आरोपि को सूरजपुर से गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुटी है वही गिरोह में शामिल अन्य के बारे में पुछताछ कर रही है,,



 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close