
भारत में इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. भारत में हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट में जीत का प्रवल दावेदार भारतीय टीम को माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा, ऐसा दिग्गजों का अनुमान है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी विश्व कप के लिए अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपनी टीम चुनी है. हालांकि, वसीम जाफर ने सबको हैरान करते हुए अपनी टीम में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया है और तिलक वर्मा, जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है, उन्हें मौका दिया है. वसीम जाफर का यह फैसला हैरानी भरा है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वनडे विश्व कप 2023 टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह तिलक वर्मा को शामिल करने की वकालत की है. एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ भारत के मैच से पहले ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए जाफर ने कहा कि सूर्यकुमार वनडे प्रारूप में जो मौके दिए गए थे, उनमें वो सफल नहीं हो पाए. वसीम जाफर से जब भारत की संभावित विश्व कप टीम के बारे में पूछा गया तो जाफर ने कहा कि यह कमोबेश वैसा ही होगा जैसा उन्होंने एशिया कप 2023 में किया था. उन्होंने दो बदलावों की सलाह दी और कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव शायद टीम में जगह नहीं बना पाएंगे.
वसीम जाफर ने कहा,"मैं शायद प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दूंगा और तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच चयन करना कठिन होगा. मैं तिलक वर्मा को चुनूंगा, भले ही उन्होंने भारत के लिए बिल्कुल भी वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन यह देखते हुए कि वह किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और खेलते हैं क्रिकेट, मुझे लगता है कि वह वनडे क्रिकेट के लिए अधिक उपयुक्त है. सूर्यकुमार में काफी संभावनाएं हैं और कई मौके मिलने के बावजूद उन्होंने वनडे क्रिकेट के कोड को क्रैक नहीं किया है."
My India WC squad:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 4, 2023
Rohit (c)
Shubman
Virat
Iyer
Tilak
Ishan (wk)
KL (wk)
Hardik
Jadeja
Axar
Shardul
Kuldeep
Bumrah
Shami
Siraj
What's yours? #WorldCup2023 #AsiaCup2023
इस दौरान वसीम जाफर ने चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जताया है. जाफर को उम्मीद है कि क्योंकि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेले थे, ऐसे में वो पूरी तरह से फिट हैं. इसके अलावा केएल राहुल को लेकर उन्होंने कहा कि अगर एक बार वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वह सही होंगे.
वसीम जाफर की टीम इस प्रकार है: . रोहित शर्मा (कप्तान) 2. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. तिलक वर्मा 6. ईशान किशन (विकेटकीपर) 7. केएल राहुल (विकेटकीपर) 8. शुभमन गिल 9. रवींद्र जडेजा 10. अक्षर पटेल 11. शारदूल ठाकुर 12. कुलदीप यादव 13. जसप्रीत बुमराह 14. मोहम्मद शमी 15. मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने छोड़े तीन लॉलीपॉप कैच, Video देखकर नहीं होगा यकीन
यह भी पढ़ें: IND vs NEP, Asia Cup 2023: बीच मैदान नेपाली गाने पर डांस करते नजर आए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो