
Suryakumar Yadav in Mahakal Temple: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पत्नी देविशा शेट्टी के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने रविवार की सांध्य आरती में भाग लिया. आरती के बाद उन्होंने चांदी द्वार से पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने उन्हें विशेष स्वागत और सम्मान भी दिया.
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि यादव दंपति शाम 6.30 बजे मंदिर पहुंचे. आरती के बाद उन्होंने चांदी द्वार से पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने उन्हें विशेष स्वागत और सम्मान भी दिया. सूर्यकुमार ने मीडिया से कोई बात नहीं की.
क्रिकेट की दुनिया में बाबा के भक्त
सूर्यकुमार यादव के अलावा कई क्रिकेटर भी बाबा महाकाल के भक्त हैं. एशिया कप के दौरान 5 अक्टूबर को शिखर धवन ने मंदिर पहुंचकर भारत की जीत की कामना की थी. इसके अलावा विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ, एमएस धोनी, केएल राहुल और सुशील शर्मा भी बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सीएम यादव ने लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1541 करोड़ रुपये, इस बार मिले इतने हजार रुपये
फिल्मी हस्तियों का महाकाल प्रेम
पिछले कुछ वर्षों में फिल्मी हस्तियों का बाबा महाकाल के दर पर आना बढ़ गया है. हाल ही में संजय दत्त, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार, सारा अली खान, गोविंदा, सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी और जया प्रदा सहित कई फिल्मी सितारे बाबा के आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. रविवार रात भजन गायिका शहनाज अख्तर भी दर्शन करने पहुंची.
राजनेताओं और उद्योगपतियों में भी आस्था
देश के राजनेता भी बाबा महाकाल के भक्त हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, हेमंत सोरेन, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा सहित कई नेताओं ने मंदिर में आकर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा विभिन्न उद्योगपति भी नियमित रूप से बाबा के दर्शन करते हैं.