
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी और अपने-अपने सीजन में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग स्थिति में हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) प्लेऑफ में पहुंचने के अपने गुणा-गणित को खत्म करने से एक हार दूर है, जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने खराब शुरुआत के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में जीटी के खिलाफ लगातार पांच मैच हारने का सिलसिला तोड़ा. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें यशस्वी जायसवाल का सही साथ मिला और राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड समय में लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं MI ने आईपीएल 2025 में अपने पहले पांच मैचों में से सिर्फ़ एक जीता था, लेकिन फिर उसने पांच मैचों में जीत की लय में पाने के लिए खुद को तैयार किया. राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) आठवें स्थान पर है, जिसने तीन बार जीत हासिल की है और सात मौकों पर हार का सामना किया है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में छह बार जीत हासिल की है और चार मौकों पर हार का सामना किया है. वे स्टैंडिंग में शीर्ष तीन में हैं. आइए जानते हैं RR vs MI मुकाबले को लेकर क्या कुछ आंकड़े हैं.
Birthday pe kya bola jaata hai? Happy birthday, Rohit! 😂❤️💗 pic.twitter.com/XUxA0HkNNa
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 30, 2025
कहां खेला जाएगा RR और MI का मैच? (RR vs MI Match Time)
आईपीएल 2025 का 50वं मैच 1 मई को शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला होगा. राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. RR बनाम MI मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) आंकड़े (RR vs MI Records Key Stats and Records)
- रियान पराग: टी-20 में 3000 रन पूरे करने के लिए 12 रन चाहिए.
- तुषार देशपांडे: आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट चाहिए.
- वनिन्दु हसरंगा: आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट चाहिए.
- संदीप शर्मा: आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट चाहिए.
- शिमरोन हेटमायर: आईपीएल में आरआर के लिए 1,000 रन पूरे करने के लिए 87 विकेट चाहिए.
- ट्रेंट बोल्ट: टी-20 में 300 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट चाहिए.
जयपुर स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RR vs MI Sawai Mansingh Stadium Pitch Report)
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले मैच की तरह ही हाई स्कोरिंग होने की संभावना है. पिच सख्त होगी और उस पर घास भी होगी, जिससे गेंद बल्ले पर आसानी से आ सकेगी, खास तौर पर शुरुआत में. बल्लेबाज अपने शॉट खुलकर खेल सकते हैं, जबकि गेंदबाजों को पावरप्ले के दौरान अच्छी लाइन और लेंथ पर टिके रहना होगा. वहीं दूसरी पारी में ओस की अहम भूमिका रहने की संभावना है, जिससे गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाएगा. खास बात यह है कि आईपीएल के 60 में से 39 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं. पिच के सूखने पर स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन असमान उछाल के साथ यह एक अच्छी बल्लेबाजी डेक होने की उम्मीद है.
Pink city, 𝗕𝗹𝘂𝗲 & 𝗚𝗼𝗹𝗱 intensity 💪🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 30, 2025
Watch today's #MIDaily now 👉 https://t.co/7heSFpvAXd#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/asEPr2fGia
राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RR vs MI Weather Report)
जयपुर में RR vs MI मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) हेड टू हेड के आंकड़े (RR vs MI Head To Head)
RR बनाम MI का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड काफी बराबर है. दोनों टीमें 30 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें RR ने 14 बार और MI ने 15 बार जीत हासिल की है. इन टीमों के बीच एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ. RR और MI के बीच मुकाबला पहली बार होगा जब दोनों टीमें IPL 2025 में आमने-सामने होंगी. IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में रॉयल्स ने जयपुर में नौ विकेट से जीत दर्ज की थी.
Full on chanting & bowling like Boom! 😍
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2025
Bachcha party had a brilliant time in the bus on their way to Wankhede for @ril_foundation #ESADay 🚌💙#EducationAndSportsForAll #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/fFMbCTllvI
राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (RR vs MI Key Players)
अपने पिछले मैच में शानदार जीत के बाद, राजस्थान रॉयल्स गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की मेजबानी करते हुए अपनी जीत की लय को जारी रखने और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने का लक्ष्य रखेगा.
The world paused and took notice. 💗 pic.twitter.com/G5nrNKqKwA
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2025
यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने इस सीज़न में पाँच अर्द्धशतक बनाए हैं और 10 मैचों में 426 रन के साथ रॉयल्स के प्रमुख स्कोरर हैं, शीर्ष क्रम में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. MI के खिलाफ़ जायसवाल का रिकॉर्ड भी अच्छा है. उन्होंने सात मैचों में 47.16 की औसत और 175.77 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए हैं. 23 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने दोनों शतक भी लगाए हैं, जिसमें पिछले साल जयपुर में उनके खिलाफ नाबाद 104 रन भी शामिल हैं.
Welcome to the 𝘙𝘰𝘺𝘢𝘭𝘴 𝘙𝘦𝘷𝘪𝘦𝘸 𝘚𝘺𝘴𝘵𝘦𝘮 😂💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 30, 2025
Catch or no catch? 👀 pic.twitter.com/xk5AGZ7EeI
संदीप शर्मा ने रोहित को IPL में पांच बार आउट किया है, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 86 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. वहीं जोफ़्रा आर्चर ने तो रोहित को तीन में से दो IPL पारियों में आउट किया है, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 60 के स्ट्राइक रेट और 1.5 की औसत से रन बना पाते हैं. फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने भी रोहित को चार में से दो T20 पारियों में आउट किया है, जबकि फ़ारूक़ी के ख़िलाफ़ भी रोहित सिर्फ़ 48 के स्ट्राइक रेट और पांच की औसत से रन बना पाते हैं.
RR के ख़िलाफ़ ही रोहित का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और इस टीम के ख़िलाफ़ वह सिर्फ़ 19.5 की औसत और सिर्फ़ 124 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जिसमें 28 पारियों में सिर्फ़ दो अर्धशतक शामिल है. जयपुर में तो रोहित का प्रदर्शन और भी बिगड़ जाता है और वह इस मैदान पर सिर्फ़ 5.2 की औसत से रन बना पाते हैं, जो कि औसत की दृष्टि से रोहित के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण मैदान है.
सूर्युकमार यादव इस सीज़न MI के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं और उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से 61 की औसत और लगभग 170 के स्ट्राइक रेट 427 रन बनाए हैं. हालांकि रोहित की तरह सूर्यकुमार को भी आर्चर और संदीप से सावधान रहना होगा. संदीप, सूर्यकुमार को आठ में से चार IPL पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि सूर्यकुमार उन पर 103 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. इसके अलावा आर्चर ने भी सूर्यकुमार को तीन बार T20 मैचों में आउट किया है. हालांकि अगर सूर्यकुमार इन दोनों तेज़ गेंदबाज़ों को आसानी से झेल लेते हैं, तो श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी के ख़िलाफ़ वह अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखा सकते हैं. वनिंदु हसरंगा के सामने सूर्यकुमार 185 के स्ट्राइक रेट और 111 की औसत से रन बनाते हैं, जबकि महीश तीक्षणा के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक रेट 155 है. तीक्षणा आठ T20 पारियों में कभी भी सूर्यकुमार को आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि हसरंगा ने आठ पारियों में एक बार ऐसा किया है.
RR और MI की संभावित प्लेइंग XI (RR vs MI Playing XI)
राजस्थान रॉयल्स : RR Playing XI
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।
इंपैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे/तुषार देशपांडे
मुंबई इंडियंस : MI Playing XI
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमराह
इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा/कर्ण शर्मा
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान