विज्ञापन

MI vs CSK: मुंबई vs चेन्नई का मुकाबला, किन खिलाड़ियों की दिखेगी टक्कर? जानिए ताकत-कमजोरी, ऐसे हैं आंकड़े

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी. टीमों ने इस सीजन की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई में एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर की थी. यह उनका सीजन का दूसरा गेम होगा और MI पहले गेम का बदला लेने के लिए बेताब होगी. CSK सात मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है. अपना पिछला मैच जीतने के बावजूद, उनके कम रन रेट के कारण अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके अलावा, लगातार पांच गेम हारने से उनका असली नुकसान हुआ.

MI vs CSK: मुंबई vs चेन्नई का मुकाबला, किन खिलाड़ियों की दिखेगी टक्कर? जानिए ताकत-कमजोरी, ऐसे हैं आंकड़े
MI vs CSK, IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कौन किस पर भारी, जानिए आंकड़ेबाजी

IPL 2025, Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस (MI) रविवार 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी. मुंबई ने अपने अभियान की शुरुआत IPL 2025 में अपने पहले पांच मैचों में से चार हार के साथ की. हालांकि, हार्दिक पांड्या एंड कंपनी अपने पिछले दो मैच जीतकर वापसी करने में सफल रही है. अपने सबसे हालिया मुकाबले में, पांच बार की चैंपियन ने वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हराया. पैट कमिंस एंड कंपनी को 162/5 पर रोकने के बाद, MI ने चार विकेट और 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था. 

धोनी जीत दिलाने की करेंगे बड़ी कोशिश 

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर अपने पांच मैचों की हार का सिलसिला खत्म किया. सीएसके के गेंदबाजों ने लखनऊ को 20 ओवर में 166/7 के स्कोर पर रोक दिया, जिसके बाद शिवम दुबे और एमएस धोनी की 28 गेंदों पर 57 रनों की नाबाद साझेदारी ने 19.3 ओवर में पांच विकेट शेष रहते जीत दिला दी. धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर सालों पीछे लौटते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. 43 वर्षीय धोनी रविवार को अपनी टीम को एक और जीत दिलाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वे अभी भी अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.

MI vs CSK Records Key Facts

•    रोहित शर्मा: टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने के लिए 88 रन चाहिए. 
•    जसप्रीत बुमराह: टी20 में 300 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चाहिए. इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के लिए 4 विकेट चाहिए. 
•    रवींद्र जडेजा: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2,000 रन पूरे करने के लिए 11 रन चाहिए. ogha आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के लिए 4 विकेट चाहिए.

मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs CSK Key Players)

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है क्योंकि उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और परिणाम चाहे जो भी हो, टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है. ऑलराउंडर ने इस सीजन में 11 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं.

बहुप्रतीक्षित मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आईपीएल 2025 में कोई कमाल नहीं दिखाया है, लेकिन वे सात मैचों में 44.17 की औसत और 151.43 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाने में सफल रहे हैं. पिछले मैच में वे अच्छी लय में दिखे और 15 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. भारत के टी20 कप्तान रविवार को होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. ख़लील अहमद ने इस सीज़न CSK को शुरुआती सफलता दिलाने में अहम योगदान निभाया है. MI के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी ख़लील ने ही रोहित को पवेलियन चलता किया था और IPL की सात पारियों में ख़लील तीन बार रोहित को अपना शिकार बना चुके हैं. जबकि रोहित ख़लील के ख़िलाफ़ 65 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ही बना पाए हैं. सूर्यकुमार यादव सात मैचों में 265 रन बनाकर उनके बल्लेबाजों में सबसे आगे रहे हैं और आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की दौड़ में उनका नाम शामिल है. इस बीच, हार्दिक ने छह मैचों में 11 विकेट चटकाते हुए गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व किया है. 

नूर अहमद बेहतरीन गेंदबाज

नूर अहमद इस सीजन में CSK के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने सात मैचों में 14.25 की औसत और 12 की स्ट्राइक रेट से 12 विकेट लिए हैं, और फिलहाल वे आईपीएल 2025 पर्पल कैप की सूची में सबसे ऊपर हैं. नूर का चार ओवर का स्पेल रविवार को आक्रामक MI बल्लेबाजों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कारक होने जा रहा है. वहीं ख़लील अहमद ने इस सीज़न CSK को शुरुआती सफलता दिलाने में अहम योगदान निभाया है. MI के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी ख़लील ने ही रोहित को पवेलियन चलता किया था और IPL की सात पारियों में ख़लील तीन बार रोहित को अपना शिकार बना चुके हैं. जबकि रोहित ख़लील के ख़िलाफ़ 65 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ही बना पाए हैं.

एमएस धोनी ने सीजन की पहली जीत दिलाई थी यहां

शिवम दुबे, लंबे समय तक बल्ले से कुछ खास कमाल न कर पाने के बाद इस बड़े शॉट लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी लय में वापसी कर ली है. 31 वर्षीय इस बल्लेबाज ने एमएस धोनी के साथ मिलकर नाबाद 43 रनों की साझेदारी की और चेन्नई को एलएसजी पर इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई. वहीं,  एमएस धोनी ने एलएसजी के खिलाफ 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेली और टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई. रुतुराज गायकवाड़ की कोहनी की चोट के बाद कप्तान की भूमिका संभालने के बाद धोनी ने टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई. धोनी अपने शानदार करियर के दौरान जिस तरह से खेलते आए हैं, उसी तरह से सभी सही खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे, ताकि वे दुश्मन के इलाके में अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दे सकें.

प्रदर्शन दोहराने का पूरा प्रयास

रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीज़न ख़ास रन नहीं निकले हैं. छह पारियों में उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें कई मौक़ों पर अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन वह उन्हें भुना नहीं पाए हैं. CSK के ख़िलाफ़ इस सीज़न खेले पहले मैच में रोहित खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन इस टीम के ख़िलाफ़ उनका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि रोहित को उनकी खोयी फ़ॉर्म वापस मिल सकती है. रोहित MI और CSK के बीच खेले गए मुक़ाबलों में सबसे ज़्यादा 805 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, जिसमें सात अर्धशतक और एक शतक शामिल है. दूसरे स्थान पर सुरैश रैना (710) और तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (675) हैं. पिछले सीज़न जब वानखेड़े पर ही दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब रोहित ने नाबाद शतक भी जड़ा था, हालांकि MI वो मुक़ाबला हार गई थी लेकिन रोहित इस मुक़ाबले में एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने का पूरा प्रयास करेंगे.

ये MI के लिए फ़ायदेमंद होगा

सीएसके की गेंदबाजी इकाई ने इस साल सभी सिलेंडरों को आग में झोंक दिया है, जिसमें अफगान स्पिनर नूर अहमद (12 विकेट) और भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (11 विकेट) आईपीएल 2025 पर्पल कैप के शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं. CSK के ख़िलाफ़ MI, SRH के ख़िलाफ़ उपयोग में लाई गई स्पिन को मददगार पिच नहीं चाहेगी. वो भी तब उन्हें कर्ण के बिना मैदान में उतरना हो और विपक्षी खेमे में नूर अहमद और रवींद्र जाडेजा जैसे गेंदबाज़ हों. ऐसे में RCB के ख़िलाफ़ इस्तेमाल की गई एक हाई स्कोरिंग पिच का इस्तेमाल करना ही MI के लिए फ़ायदेमंद होगा. पिच कैसी भी हो टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहेगी क्योंकि वानखेड़े में ओस का असर देखने को मिल सकता है.

86 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे 

हालांकि, इस सीजन में उनकी बल्लेबाजी संदिग्ध रही है, जिसमें रचिन रवींद्र ने अब तक सात मैचों में सिर्फ 186 रन बनाकर टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस भी अपने शुरुआती सीजन की खराब फॉर्म से उबरने के लिए इस मुकाबले में मजबूती से उतरेगी. कर्ण शर्मा को पिछले मैच में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी जिसके चलते वह पिछले मैच में भी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए थे. कर्ण की जगह MI विग्नेश पुथुर या अश्विनी कुमार में से किसी एक को मौक़ा दे सकती है.

दीपक चाहर के ख़िलाफ़ IPL में जमकर रन बरसाए

राहुल त्रिपाठी इस सीज़न प्रभावित नहीं कर पाए हैं लेकिन अग़र उन्हें लय में लौटना है तो MI से बढ़िया उनके लिए कोई और प्रतिद्वंद्वि नहीं हो सकता. त्रिपाठी ने IPL में जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर के ख़िलाफ़ IPL में जमकर रन बरसाए हैं. बुमराह के ख़िलाफ़ छह पारियों में त्रिपाठी ने 164 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं जबकि चाहर के ख़िलाफ़ उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं. त्रिपाठी स्पिन के भी अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने कर्ण शर्मा के ख़िलाफ़ दो पारियों में 168 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए हैं. हालांकि इन तीनों ने त्रिपाठी का एक बार शिकार भी किया है.

CSK ने चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को दल में शामिल किया है. ब्रेविस शनिवार को CSK के दल के साथ जुड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने टीम के साथ अभ्यास नहीं किया लेकिन वह इस मुक़ाबले के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि शनिवार को CSK के मुख्य कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम युवा खिलाड़ियों को मौक़ा देने के बारे में सोच रही है.

2021 से CSK MI पर पूरी तरह से हावी रही है

IPL की दो सबसे सफल टीमों की आपसी भिड़ंत की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला टक्कर का रहा है और यह आंकड़ा भी इस भिड़ंत को और ख़ास बनाता है. अब तक खेले गए कुल 38 मैचों में MI ने 20 जबकि CSK ने 18 मैच जीते हैं. हालांकि 2021 से CSK MI पर पूरी तरह से हावी रही है. इस अवधि में दोनों टीमों के बीच 8 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें छह मैच CSK जीते हैं. 2012 से 2020 तक का दौर ऐसा था जब MI, CSK के ऊपर काफ़ी हावी रही थी, MI ने उस दौरान 12 मैचों में नौ में CSK को हराया था. वानखेड़े में खेले गए दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 12 मुक़ाबलों में सात MI ने और पांच CSK ने जीते हैं.

MI और CSK  संभावित प्लेइंग XI (MI vs CSK Playing XI)

Mumbai Indians (MI) Playing XI
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा.

इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा
Chennai Super Kings (CSK) Playing XI
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद.

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना

ये भी पढ़ें- PBKS vs RCB : बेंगलुरु vs पंजाब किंग्स, इन प्लेयर्स पर रहेंगी नजर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

ये भी पढ़ें- MI vs CSK: चेन्नई से पुराना बदला लेगी Mumbai? वानखेड़े में Hardik की पल्टन से भिड़ेंगे Dhoni के धुरंधर; पढ़ें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close