विज्ञापन

RCB vs GT: बेंगलुरु और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और लाइव मैच

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans Pitch Report: बुधवार को आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े. कैसे फ्रैंस फ्री में देख सकते हैं मैच.

RCB vs GT: बेंगलुरु और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और लाइव मैच

IPL 2025, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans Preview, Playing XI Prediction: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच बुधवार, 2 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है, जबकि जीटी की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में मैच शुरू होने से पहले यहां जानते हैं पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े. साथ ही जानेंगे कब, कहां और कैसे फ्रैंस फ्री में देख सकते हैं आरसीबी और गुजरात का मैच.

कब और कहां होगा RCB और GT के बीच मैच (RCB vs GT Match Time)

आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.

कहां देखें RCB और GT के बीच मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18/ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्थ पर देख सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलॉड कर लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. 

अंक तालिका में RCB और GT कहां

आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक आरसीबी की टीम ने 2 मैच  खेले, जिसमें से दोनों में जीत दर्ज हुई.  बेंगलुरु 4 अंक और प्लस 2.266 रनरेट के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है. गुजरात की टीम अब तक 2 मैच खेल चुकी है, जिसमें से एक में जीत दर्ज हुई है. वहीं प्लस 0.6.25 रनरेट के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है.

बल्लेबाज या गेंदबाज... कौन मारेगा बाजी? जानें चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट? (RCB vs GT Pitch Report)

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमेंद मानी जाती है, क्योंकि चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है. यहां पर गेंद सीधा बल्ले पर आती है, जिसके चलते बल्लेबाजों का यहां दबदबा बना रहता है. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो उनके लिए चिन्नास्वामी की पिच ज्यादा मददगार नहीं होती है, लेकिन स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिलता है. 

क्या कहते हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम के आकंड़े?

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल के अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 41 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीम 50 मैच में जीत हासिल की है. हालांकि 4 मैच बेनतीजा रहा. इस पिच पर सबसे बड़ा रन 287/3 सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया गया है, जबकि सबसे छोटा स्कोर 82 रन आरसीबी की टीम ने बनाई है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस टीम के बीच इस ग्राउंड पर अब तक दो बार भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुई.

RCB और GT के बीच हेड टू हेड आंकड़े (RCB vs GT Head to Head Record)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें से आरसीबी ने 3 मैच जीते, जबकि गुजरात की टीम को 2 मैच में जीत हासिल हुई है. 

RCB और GT की संभावित प्लेइंग XI (RCB vs GT Playing XI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग:  रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल,टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रिसिध कृष्णा.

ये भी पढ़े: LSG vs PBKS: लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला, इकाना की पिच पर कौन मारेगा बाजी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े 23 घंटे पहले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close