
IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Preview, Playing XI Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला मंगलवार, 1 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. LSG 2 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदन पर मौजूद है, जबकि PBKS 2 अंक के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है. ऐसे में यहां जानते हैं लखनऊऔर पंजाबके बीच मैच कब होगा, इकाना की पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े?
कब और कहां होगा लखनऊ और पंजाब के बीच
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7 बजे होगा. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा.
कौन मारेगा बाजी? यहां जानें इकाना की पिच रिपोर्ट(LSG vs PBKS, Ekana Pitch Report)
2018 में इकाना क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (बीआरएसएबीवी) इकाना स्टेडियम कर दिया गया. इकाना की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है. खासतौर पर स्पिनर यहां ज्यादा घातक साबित होते हैं. यहां विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, जिस कारण बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि IPL 2024 में एक भी बार यहां कोई टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी.
क्या कहते हैं इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े? (Ekana Cricket Stadium Record)
इकाना स्टेडियम की पिच पर अब तक आईपीएल के कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 7 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 6 मुकाबलों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम जीत दर्ज की है. वहीं एक मुकाबला का कोई परिणाम नहीं निकला.
LSG और PBKS की टीम में किसका पलड़ा भारी? (LSG vs PBKS Head To Head Record)
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच लखनऊ की टीम ने जीती है, जबकि पंजाब की टीम 1 मैच में जीत हासिल की है.
LSG और PBKS की संभावित प्लेइंग XI (LSG vs PBKS Playing XI)
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग XI: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या, प्रभ सिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शंशांक सिंह, अज्मतुल्लाह ओमेरजाई, सूर्यांश शेडगे, मार्को जैन्सन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
LSG और PBKS की टीम (Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Team)
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, मिचेल मार्श, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.
पंजाब किंग्स की टीम: श्रेयस अय्यर, मुशीर खान,जोश इंग्लिस, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, विष्णु विनोद, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़,कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर