विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2024

Paris Paralympics 2024: कपिल परमार ने बढ़ाया MP का मान, आज दिखेगी प्राची-पूजा की तैयारी

Kapil Parmar wins bronze at Paris Paralympics: कपिल परमार सीहोर के निवासी हैं. वर्ष 2009-10 में करंट लगने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया. कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं.

Paris Paralympics 2024: कपिल परमार ने बढ़ाया MP का मान, आज दिखेगी प्राची-पूजा की तैयारी

India at Paris Paralympics 2024: पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है. इस बार भारतीय प्लेयर जमकर अपना खेल दिखा रहे हैं. वहीं पेरिस से मध्य प्रदेश के लिए भी अच्छी खबर आयी है. मध्यप्रदेश राज्य जूडो अकादमी के बोर्डिंग स्कीम के खिलाड़ी कपिल परमार ने अपने पहले पैरालम्पिक गेम्स में कांस्य पदक जीत लिया है. कपिल का मैच ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के खिलाफ था. भारत ने पहली बार जूडो में पदक जीता है. इस प्रकार कपिल ने पेरिस में इतिहास रच दिया है.

कपिल परमार सीहोर के निवासी हैं. वर्ष 2009-10 में करंट लगने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया. कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं.

बधाईयों का लगा तांता

प्राची और पूजा करेंगी अभियान की शुरुआत

मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की खिलाड़ी प्राची यादव और पूजा ओझा 6 सितम्बर से अपने पेरिस पैरालम्पिक के अभियान की शुरूआत करेंगी. प्राची यादव का यह दूसरा पैरालम्पिक है. इससे पहले टोक्यो ओलम्पिक-2020 में प्राची ने देश का प्रतिनिधित्व किया था. शुक्रवार को वीएल-02 200 मीटर इवेन्ट में प्राची यादव हिट मुकाबले खेलेंगी, जो कि दोपहर 1:50 बजे से शुरू होंगे. अकादमी की खिलाड़ी पूजा ओझा केएल-01 200 मीटर इवेन्ट के हिट मुकाबले खेलेंगी, जो कि दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें : Paralympics Games Paris 2024: नए रिकॉर्ड के साथ सुमित ने फेंका 'स्वर्णिम' भाला, ये इतिहास भी रच डाला

यह भी पढ़ें : Jabalpur की बेटी ने पैरालंपिक में बढ़ाया MP का मान, CM मोहन यादव ने दी बधाई

यह भी पढ़ें : MP में जल्द लॉन्च होगा खेलो बढ़ो अभियान, पंचायतों तक विकसित होंगी खेल संरचनाएं, सरकारी नौकरी भी

यह भी पढ़ें : UN Women और Nokia ने MP सरकार से मिलाया हाथ, MWEF प्रोग्राम शुरू, 12 जनजातीय जिलों में होगी ट्रेनिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close