National Sports Awards 2024: युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ओलंपिक दोहरी पदक विजेता मनु भाकर, शतरंज विश्व चैंपियन गुकेश डी, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार के लिए खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा कर दी है. मनु भाकर ने अपनी शानदार निशानेबाजी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां उनके नाम हैं. वहीं, डी गुकेश ने शतरंज में अपनी बेहतरीन उपलब्धियों से भारतीय शतरंज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन किया हो और भारतीय खेलों में योगदान दिया हो. वहीं 5 कोच को द्रोणाचार्य और 30 प्लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
इन्हें मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2024)
ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनी थीं. प्रवीण ने ऊंची कूद में रिकॉर्ड के साथ पैरालिंपिक गोल्ड जीता था. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रॉन्ज और एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. हाल ही में 18 वर्षीय डी गुकेश ने सिंगापुर में 11 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था.
खिलाड़ियों का नाम | खेल कैटेगरी |
डी गुकेश | चेस |
हरमनप्रीत सिंह | हॉकी |
प्रवीण कुमार | पैरा एथलीट |
मनु भाकर | शूटिंग |
इनको मिलेगा अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Awards List 2024)
- ज्योति याराजी (एथलेटक्सि)
- अन्नू रानी (एथलेटक्सि)
- नीटू (मुक्केबाजी)
- स्वीटी (मुक्केबाजी)
- वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
- सलीमा टेटे (हॉकी)
- अभिषेक (हॉकी)
- संजय (हॉकी)
- जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
- सुखजीत सिंह (हॉकी)
- राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
- प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
- जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
- अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
- सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
- धर्मबीर (पैरा एथलेटिक्स)
- प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
- एच होकातो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
- सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
- नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
- नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)
- थुलासिमथी मुरुगेसन (पैरा-बैडमिंटन)
- नित्या श्री सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
- मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)
- कपिल परमार (पैरा-जूडो)
- मोना अग्रवाल (पैरा-शूटिंग)
- रूबीना फ्रांसिस (पैरा-शूटिंग)
- स्वप्निल सुरेश कुसले (शूटिंग)
- सरबजोत सिंह (शूटिंग)
- अभय सिंह (स्क्वाश)
- साजन प्रकाश (तैराकी)
- अमन (कुश्ती)
अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) Arjuna Awards (Lifetime) 2024
- सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
- मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी) Dronacharya Award 2024
- सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग)
- दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
- संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) Dronacharya Award 2024 Lifetime Category
- एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
- अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार Rashtriya Khel Protsahan Puraskar 2024
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2024 Maulana Abul Kalam Azad (MAKA) Trophy 2024
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (ओवरऑल विनर यूनिवर्सिटी)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (1st रनर-अप यूनिवर्सिटी)
- गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (सेकेंड रनर अप यूनिवर्सिटी)
यह भी पढ़ें : भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे का पीथमपुर में विरोध, CM ने कहा- डरने की जरूरत नहीं, असर खत्म
यह भी पढ़ें : DAP सब्सिडी व PMFBY जैसे किसान कल्याण के फैसले, CM मोहन ने कहा PM मोदी ने...
यह भी पढ़ें : बस्तरवासियों की बल्ले-बल्ले, 'विष्णुदेव' देंगे 356.44 करोड़ रुपए से अधिक लागत के 228 विकास कार्यों की सौगात
यह भी पढ़ें : भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे का पीथमपुर में विरोध, CM ने कहा- डरने की जरूरत नहीं, असर खत्म