
IPL 2025 Qualifier 2 Mumbai Indians vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) रविवार, 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ये दोनों टीमें हाल ही में 26 मई को लीग चरण के एक अहम मुकाबले में भिड़ी थीं. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए उस मैच में PBKS (Punjab Kings) ने 185 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था. PBKS ने लीग चरण में खेले गए 14 मैचों में से नौ मैच जीती है और चार में हारी है. इसके बाद उसने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए क्वालीफायर 1 में प्रवेश किया था. हालांकि, मुल्लांपुर में क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा और वे 14.1 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई. RCB ने आठ विकेट शेष रहते मात्र 10 ओवर में इस मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस बीच, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आठ जीत और छह हार के साथ तालिका में चौथे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स का सामना किया. हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इसका फ़ायदा भी मिला. मुंबई ने रोहित शर्मा की 50 गेंदों में 81 रनों की पारी की बदौलत 228/5 रन बनाए. जवाब में, गुजरात 208/6 पर ही सिमट गयी. अब फाइनल में RCB से भिड़ने के लिए MI और PBKS के बीच जंग होगी. आइए देखते हैं आंकड़े क्या कुछ बयां कर रहे हैं.
Back to where it all started for us this season! 💪🏻 pic.twitter.com/ZA1nkh8cKC
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 31, 2025
कहां खेला जाएगा MI और PBKS का मैच? (MI vs PBKS Match Time)
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर मैच में 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : GT vs MI IPL 2025 Eliminator: गुजरात vs मुंबई, अहम मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (MI vs PBKS Narendra Modi Stadium Pitch Report)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने आईपीएल 2025 में कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी सतहें बनाई हैं. 200 से ज़्यादा का स्कोर कई बार बना है, और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि पिचें मैचों की पूरी अवधि के दौरान एक जैसी ही रहीं. यहां टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनना चाहिए.
मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) हेड टू हेड के आंकड़े (MI vs PBKS Head To Head)
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 33 मुक़ाबलों में MI को 17 जबकि PBKS को 16 में जीत मिली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PBKS ने छह में से चार मुक़ाबले जीते हैं, वहीं MI ने छह में से सिर्फ़ एक मुक़ाबला जीता है, जबकि पांच में उन्हें हार मिली है.
Jitendra Bhatawadekar hi Jonny hai aur wo hi apna 𝕄𝔸𝕍𝔼ℝ𝕀ℂ𝕂 😉😎#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/4ATaoUl9Yg
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 31, 2025
इस सीज़न दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र मुक़ाबले में PBKS ने MI को हराया था.
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच को कहा अलविदा, जानिए मैसेज में क्या लिखा
मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (MI vs PBKS Weather Report)
मौसम विभाग के अनुसार 1 जून को अहमदाबाद का मौसम ठीक रहेगी. आसमान साफ रहेगा. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. शाम को ओस दिख सकती है.
That 🔝 spot feeling 🤌🥰 pic.twitter.com/hW0WvvBPO6
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 28, 2025
मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के दौरान किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs PBKS Key Players)
सूर्यकुमार यादव ने एक आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार 15 पारियों में 25 से ज़्यादा रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने 67.30 की औसत से रन बनाए हैं और 167.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वह आईपीएल 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 15 पारियों में 673 रन बनाए हैं.
Eliminator, conquered 💪 Next Stop, Q2 🎯
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 31, 2025
Paltan, relive every high of the big night in our latest #MIDaily 👉 https://t.co/0pJHSsQzmY#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/CZ1IJs7kE9
MI के कप्तान हार्दिक पंड्या को चहल ने चार जबकि उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को तीन बार आउट किया है, जबकि दोनों का स्ट्राइक रेट चहल के ख़िलाफ़ क्रमशः सिर्फ़ 96 और 117 का है. MI का कोई भी बल्लेबाज़ उन पर 120 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाता है. चहल ने MI के ख़िलाफ़ 20 पारियों में 29 विकेट लिए हैं. MI के ख़िलाफ़ चहल से अधिक विकेट सिर्फ़ ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा के नाम है, जिनके नाम संयुक्त रूप से सर्वाधिक 33 विकेट है.
@Jaspritbumrah93 was clutch in the Eliminator. Can he do it again in Qualifier 2? 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 31, 2025
Watch our experts break down #JaspritBumrah's unplayable delivery from the high-stakes Eliminator clash! 🗣🙌
Will the Punjab Kings roar into the final, or will #MI seal their spot? 🏆… pic.twitter.com/tdPYnGVUuN
वहीं रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में 7,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. शुक्रवार को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 81 रनों की पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
रोहित शर्मा के लिए इस IPL की शुरूआत कुछ ख़ास नहीं हुई थी और पहली आठ पारियों में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं था. लेकिन अपनी टीम की तरह धीरे-धीरे उन्होंने भी अपना लय पाया है और अब उनके नाम पिछली आठ पारियों में चार अर्धशतक हैं, जिनमें सभी में उनकी टीम को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान
रोहित ने PBKS के ख़िलाफ़ 32.3 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 872 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं. यह किसी भी टीम के ख़िलाफ़ रोहित का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रोहित ने CSK के ख़िलाफ़ नौ अर्धशतक लगाए हैं.
Qualifier 2 is set - can Punjab Kings stop MI's march to a historic sixth title? 🏆
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 31, 2025
AB de Villiers decodes how Gujarat Titans lost grip and how #MI rose when it mattered the most. 🏟
Will Shreyas Iyer's Punjab Kings make history, or will Mumbai Indians secure yet another final… pic.twitter.com/Trk2zR9SzO
मुंबई इंडियंस के लिए दाएं हाथ के कुशल बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अपनी बल्लेबाजी के तरीके में लचीलापन और स्वभाव का उदाहरण देते हैं. पिछले मैच में उनके द्वारा बनाए गए 47 रनों के उल्लेखनीय योगदान ने पारी को संभालने और गति देने की उनकी क्षमता को रेखांकित किया, जिससे आगामी खेलों में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए मंच तैयार हुआ.
𝑺𝒊𝒓𝒂𝒂 𝒍𝒂 𝒅𝒊𝒕𝒕𝒂!🔥 pic.twitter.com/2PABe8dhLR
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 27, 2025
मार्कस स्टोइनिस, पंजाब किंग्स के लिए एक गतिशील दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज, अपनी बहुमुखी प्रतिभा और ताकत में बहुमुखी प्रतिभा का उदाहरण देते हैं. बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान देने की उनकी क्षमता उन्हें आगामी मैचों में चमकने के लिए तैयार एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है.
मुंबई इंडियंस के लिए एक बहुमुखी बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर मिशेल सेंटनर टीम में हरफनमौला प्रतिभा का खजाना लेकर आते हैं. बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की उनकी क्षमता, उनके रणनीतिक कौशल के साथ मिलकर उन्हें आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है.
MI और PBKS संभावित प्लेइंग XI (MI vs PBKS Playing XI)
मुंबई इंडियंस : MI Playing XI
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन
पंजाब किंग्स : PBKS Playing XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Closing Ceremony: सेना प्रमुखों को बुलावा, ऑपरेशन सिंदूर के नायकों का सम्मान; जानिए BCCI का प्लान