
IPL 2025 Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित होगा - हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया सैन्य अभियान. आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के समापन के मंच का उपयोग सशस्त्र बलों को सम्मानित करने और दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए करने का फैसला किया है.
क्या है प्लान?
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने 'आईएएनएस' से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल में भाग लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सभी तीन सेवा प्रमुखों को आमंत्रित किया है. थीम ऑपरेशन सिंदूर के हमारे नायकों को सम्मानित करना है." बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस), चीफ ऑफ नेवल स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ को हाई-प्रोफाइल फिनाले के लिए आमंत्रित किया है.
जब दोनों देशों ने युद्धविराम समझौते की घोषणा की, तो टूर्नामेंट संशोधित कार्यक्रम के साथ फिर से शुरू हुआ. नतीजतन, 26 मई को होने वाले फाइनल को 3 जून तक के लिए टाल दिया गया और अब शेष मैच छह निर्दिष्ट स्थानों पर खेले जा रहे हैं.
सीजन के फिर से शुरू होने वाले चरण में, बीसीसीआई ने लगातार सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने का प्रयास किया है. आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद से हर मैच में पहली गेंद से पहले राष्ट्रगान बजाया गया है और स्टेडियम के अंदर विशाल स्क्रीन पर 'धन्यवाद, सशस्त्र बल' संदेश प्रमुखता से प्रदर्शित किए गए हैं. पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान
यह भी पढ़ें : IPL 2025: सीजफायर तोड़ने के बाद अब IPL का क्या होगा? पहले बन रहा था ऐसा प्रोग्राम
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान