
Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उनके इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ सबको चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. तीन टेस्ट मैचों में रोहित ने सिर्फ 91 रन बनाए थे. खराब फॉर्म के कारण ही रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आखिरी टेस्ट में शामिल नहीं हुए थे.
Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
"...It's been an absolute honour to represent my country in whites. Thank you for all the love and support over the years. I will continue to represent India in the ODI format."
(Pic: Rohit… pic.twitter.com/06HcwAOL0i
अपने संदेश में रोहित ने क्या लिखा?
संन्यास को लेकर रोहित ने जो मैसेज लिखा वे इस प्रकार है. उन्होंने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. "सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. "इतने सालों तक आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा,"
🚨 𝐀𝐍𝐍𝐎𝐔𝐍𝐂𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🚨
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 7, 2025
Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket.
Thank you for your contributions Captain. We respect your decision 🇮🇳
Rohit Sharma : "It's been an absolute honour to represent my country in whites. Thank you for all the… pic.twitter.com/LPr0Ofup1R
कैसे है रोहित के रिकॉर्ड्स?
रोहित ने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैच की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 7538 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 2024 में विश्व कप जीत के बाद T20I से संन्यास लिया था और हाल ही में भारत के लिए वनडे में चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीता था. अगर कप्तानी की बात की जाए तो उन्होंने कुल 24 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 12 में जीत, 9 में हार मिली, जबकि तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.
38 वर्षीय रोहित अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे. उन्होंने 2024 में विश्व कप जीत के बाद T20I से संन्यास लिया था और हाल ही में भारत के लिए वनडे में चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीता था.
यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, किंग्स के सामने सुल्तान! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : CG Board 10th Topper: टॉपर बिटिया को सलाम! कैंसर को हराकर बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, ऐसी है कहानी
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: गर्व का पल! PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा? सेना का ऐसा बढ़ाया हौसला
यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े