
IPL 2025, Mumbai Indians vs Punjab Kings Preview: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच सोमवार, 26 मई को खेला जाएगा. यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेगी. मुंबई (MI) और पंजाब (PBKS) के बीच यह मुकाबला काफा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टॉप 2 में जगह बनाने के लिए काफी अहम होना वाला है.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. हालांकि मुंबई की टीम अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली को करारी मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी, जबकि पंजाब को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना था. अगर अंक तालिका की बात करें तो मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार के बाद 16 अंक और प्लस 1.292 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब किंग्स 13 मैचों में 8 जीत और 4 हार के बाद 17 अंक और प्लस 0.327 रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.
ऐसे में इस मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट, मौसम का मिजाज, हेड टू हेड रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रीव्यू.
कब और कहां होगा मुंबई और पंजाब के बीच मुकाबला (MI vs PBKS)
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार, 26 मई को आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा. हालांकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
मुंबई बनाम पंजाब... कौन करेगा सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज, जानें पिच रिपोर्ट? (MI vs PBKS Pitch Report)
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. वहीं शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. मैदान की बाउंड्री बड़ी होने के चलते बल्लेबाजों को रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि यहां पिछले कुछ मैचों में 200 से ज्यादा रन भी आसानी से चेंज हुए हैं.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के आंकड़े (Sawai Mansingh Stadium IPL Record)
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 63 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 40 मैचों में जीत हासिल की. इस पिच पर दोनों टीमों द्वारा खेले गए मुकाबले की बात करें तो पंजाब की टीम इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं. उसे 2 मैच में जीत और 6 में हार मिली है. वहीं MI ने यहां कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 मैच में जीत और 6 में हार मिली है.
मुंबई या पंजाब... किसका पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs PBKS Head to Head Record)
अब तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम 32 मैचों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से मुंबई इंडियंस को 17 मैचों में जीत मिली, जबकि 15 मुकाबले पंजाब किंग्स ने जीते हैं. वहीं पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसमें एमआई को जीत मिली थी. वहीं पंजाब को मुंबई के खिलाफ आखिरी जीत आईपीएल 2023 में मिली थी. आंकड़ों के अनुसार, इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है.
मुंबई और पंजाब का फुल स्क्वाॅड (MI vs PBKS Team)
मुंबई इंडियंस (MI) का फुल स्क्वाॅड: हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, रॉबिन मिंज, नमन धीर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, राज बावा, सत्यनारायण राजू, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर, बेवॉन जैकब्स, लिजाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर.
पंजाब किंग्स (PBKS) का फुल स्क्वाॅड: श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह,प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, युजवेंद्र चहल,अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे.