विज्ञापन

MI vs LSG: मुबंई vs लखनऊ की टक्कर! पंड्या, पूरन, पंत... कौन दिखएगा रंग? जानिए पिच से Live मैच तक के आंकड़े

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 के सुपर संडे के पहले डबल हेडर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई में होगा. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में एलएसजी का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन एमआई पर भारी रहा है और सात मुकाबलों में एलएसजी की टीम छह बार विजेता बनी है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहते हैं आंकड़े?

MI vs LSG: मुबंई vs लखनऊ की टक्कर! पंड्या, पूरन, पंत... कौन दिखएगा रंग? जानिए पिच से Live मैच तक के आंकड़े
MI vs LSG, IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला पंड्या, पूरन, पंत कौन दिखएगा रंग? जानिए आंकड़े

IPL 2025, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मैच नंबर 45 में मुंबई इंडियंस (MI) रविवार, 27 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ने के लिए तैयार है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली MI सीजन की खराब शुरुआत से मजबूती से वापसी करने के बाद एक नई टीम है. अपने पहले पांच मैचों में, MI ने केवल एक जीत हासिल की. हालांकि, उन्होंने चीजों को सराहनीय रूप से बदल दिया है और वर्तमान में चार मैचों की जीत की लय में हैं. उन्होंने अपने सबसे हालिया मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इस बीच, लखनऊ ने भी अब तक नौ मैचों में से पांच जीत और चार हार दर्ज की हैं. हालांकि, मुंबई के 0.673 की तुलना में उनका नेट रन रेट -0.054 है. LSG ने टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव देखा है. वे इस भिड़ंत में घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से आठ विकेट से एकतरफा हार के बाद आ रहे हैं. ये दोनों टीमें सीजन की शुरुआत में लखनऊ में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. ऋषभ पंत एंड कंपनी ने मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और दिग्वेश सिंह राठी के उल्लेखनीय प्रदर्शन की बदौलत यह उच्च स्कोर वाला मुकाबला 12 रन से जीत लिया.

कहां खेला जाएगा MI और LSG का मैच? (MI vs LSG Match Time)

आईपीएल 2025 सीजन के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला होगा. यह बहुप्रतीक्षित मैच रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा. अपने हालिया फॉर्म और लगातार चार मैचों की जीत की बदौलत MI इस मैच में पसंदीदा टीम होगी. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी निगाहें MI vs LSG Key Records Stats

  • बिश्नोई अगर इस मैच में तीन विकेट लेते हैं तो उनके एलएसजी के लिए 50 विकेट हो जाएंगे.
  • सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में 4,000 रन बनाने के लिए 33 रन की जरूरत है.
  • हार्दिक पांड्या को टी20 में 5,500 रन बनाने के लिए 45 रन की जरूरत है.
  • ट्रेंट बोल्ट को टी20 में 300 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है.
  • जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 1 विकेट की जरूरत है.

वानखेडे की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (MI vs LSG Wankhede Stadium Pitch Report)

वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा है, क्योंकि ओस ने भी अपनी भूमिका निभाई है. इस सीजन में इस प्रतिष्ठित स्थल पर खेले गए चार मैचों में से तीन मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. नए गेंदबाजों को पहले कुछ ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. स्पिनरों को भी सतहों से कुछ सहायता मिली है, लेकिन ओस फैक्टर ने उनकी मदद नहीं की है.

मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (MI vs LSG Weather Report)

मैच के दौरान मुंबई में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसलिए, MI बनाम LSG मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

MI vs CSK: मुंबई vs चेन्नई का मुकाबला, किन खिलाड़ियों की दिखेगी टक्कर? जानिए ताकत-कमजोरी, ऐसे हैं आंकड़े

मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हेड टू हेड के आंकड़े (MI vs LSG Head To Head)

दोनों टीमों के बीच हुए मुक़ाबलों में LSG का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन MI पर भारी रहा है और सात मुक़ाबलों में LSG की टीम छह बार विजेता बनी है. MI ने LSG के ख़िलाफ़ लीग चरण में कोई मुक़ाबला नहीं गंवाया है, जबकि वानखेड़े में भी हुए दो मुक़ाबलों में LSG को ही जीत हासिल हुई है. हालांकि हालिया फॉर्म एमआई के साथ है. शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद एमआई ने वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीते हैं. वहीं नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ एलएसजी के भी एमआई के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन पिछले चार मुकाबलों में दो हार के बाद उनका नेट रन रेट गिरा है और वे छठे स्थान पर हैं.

KKR vs PBKS: कोलकाता vs पंजाब, राइडर्स या किंग्स किसमें कितना है दम! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs LSG Key Players)

पिछले दो सीजन एलएसजी के प्रमुख गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई को इस सीजन अभी तक लय नहीं हासिल हो पाई है और नौ मैचों में चार बार उन्हें बिना किसी विकेट के वापस लौटना पड़ा है. उन्होंने इस साल नौ मैचों में 41.75 की औसत और 10.43 के महंगे इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. हालांकि एमआई के खिलाफ उनकी फॉर्म वापसी हो सकती है क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस टीम और इस टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन रहा है.

बिश्नोई ने एमआई के खिलाफ 11 मैचों में सिर्फ 7.8 की इकॉनमी से रन देते हुए 12 विकेट लिए हैं, जो कि उनका किसी भी आईपीएल टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने फॉर्म में चल रहे एमआई के प्रमुख बल्लेबाजों रोहित और सूर्यकुमार को तीन-तीन बार आउट किया है. हालांकि तिलक वर्मा उन पर 193 जबकि हार्दिक उन पर 223 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि इन दोनों को बिश्नोई कभी भी आउट नहीं कर पाए हैं.

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

वहीं हार्दिक की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस सीजन 12 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, जिसमें एलएसजी के खिलाफ लखनऊ में हुए मैच का पंजा भी शामिल है. वह इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी फॉर्म को जारी रख सकते हैं क्योंकि वह एलएसजी के विदेशी बल्लेबाजों डेविड मिलर को सात, एडन मार्करम को दो और निकोलस पूरन को भी दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि ये तीनों बल्लेबाज इन पर 130 के स्ट्राइक रेट में रन बनाते हैं.

दीपक चाहर के खिलाफ मिशेल मार्श का प्रदर्शन पारी की दिशा तय कर सकता है. रोहित शर्मा की हाल ही में फॉर्म में वापसी की परीक्षा शार्दुल ठाकुर द्वारा ली जाएगी. यह भी न भूलें कि निकोलस पूरन की बल्लेबाजी कौशल का सामना जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी कौशल से होगा, जो इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में रोमांच की एक अतिरिक्त डोज जोड़ देगा.

पिछली तीन पारियों को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के निकोलस पूरन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और लंबे समय तक ऑरेंज कैप की दौड़ में भी सबसे आगे थे. हालांकि कुछ मैचों से गेंदबाजों ने उनका तोड़ निकाला है और वह इस मैच में भी जारी रह सकता है. पूरन, एमआई के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आईपीएल में सिर्फ 72 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ 6.5 की औसत से रन बना पाते हैं, जबकि बुमराह ने उनको पांच पारियों में दो बार आउट किया है.

एक अर्धशतक को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं किया है. उनका यह सिरदर्द इस मैच में भी जारी रह सकता है क्योंकि बुमराह पंत को सात आईपीएल पारियों में आउट कर चुके हैं. आईपीएल में कोई भी गेंदबाज पंत को इतनी बार नहीं आउट कर पाया है. मोहम्मद सिराज चार बार ऐसा करके दूसरे स्थान पर है. पंत, बुमराह पर सिर्फ 7.9 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं.

यूं तो एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन बल्ले से अधिक गेंद से अपना योगदान दिया है, लेकिन जब भी उन्हें बल्ले से भी मौका मिला है तो उन्होंने निराश नहीं किया है. हालांकि एलएसजी के आवेश खान ने इस सीजन डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और वह वहां हार्दिक को रोकने की क्षमता रखते हैं. आवेश ने आईपीएल में हार्दिक को तीन बार आउट किया है, जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ 10.7 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. आवेश ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी आईपीएल में दो-दो बार आउट किया है, जबकि दोनों, हार्दिक की तरह आवेश पर 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

सूर्या की बात करें तो टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद, भारत के टी20 कप्तान ने बल्ले से कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 9 पारियों में 62.17 की औसत और 166.52 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं. MI के प्रशंसक रविवार को मिस्टर 360 से एक और खास पारी की उम्मीद करेंगे.

आवेश का ओवरऑल एमआई के खिलाफ भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ छह पारियों में 16.3 की बेहतरीन औसत और 12 के शानदार स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए हैं. वानखेड़े की पिच भी आवेश को लुभाती है और उन्होंने इस मैदान पर छह पारियों में सिर्फ 7.7 की इकॉनमी से रन देते हुए नौ विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर यह आवेश के लिए एक अहम मैच साबित हो सकता है.

MI और LSG संभावित प्लेइंग XII (MI vs LSG Playing XI)

मुंबई इंडियंस MI Predicted Playing XI: 

रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर.

इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स LSG Predicted Playing XI:

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव.

इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close