
IPL 2025, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मैच नंबर 45 में मुंबई इंडियंस (MI) रविवार, 27 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ने के लिए तैयार है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली MI सीजन की खराब शुरुआत से मजबूती से वापसी करने के बाद एक नई टीम है. अपने पहले पांच मैचों में, MI ने केवल एक जीत हासिल की. हालांकि, उन्होंने चीजों को सराहनीय रूप से बदल दिया है और वर्तमान में चार मैचों की जीत की लय में हैं. उन्होंने अपने सबसे हालिया मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया. इस बीच, लखनऊ ने भी अब तक नौ मैचों में से पांच जीत और चार हार दर्ज की हैं. हालांकि, मुंबई के 0.673 की तुलना में उनका नेट रन रेट -0.054 है. LSG ने टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव देखा है. वे इस भिड़ंत में घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से आठ विकेट से एकतरफा हार के बाद आ रहे हैं. ये दोनों टीमें सीजन की शुरुआत में लखनऊ में एक-दूसरे से भिड़ी थीं. ऋषभ पंत एंड कंपनी ने मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और दिग्वेश सिंह राठी के उल्लेखनीय प्रदर्शन की बदौलत यह उच्च स्कोर वाला मुकाबला 12 रन से जीत लिया.
The @ril_foundation #ESADay is always special for all of us. 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2025
We cannot wait to play in front of you and hear your nonstop cheers tomorrow at Wankhede 😍💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #EducationAndSportsForAll pic.twitter.com/ilaYIW1Xaf
कहां खेला जाएगा MI और LSG का मैच? (MI vs LSG Match Time)
आईपीएल 2025 सीजन के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला होगा. यह बहुप्रतीक्षित मैच रविवार, 27 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा. अपने हालिया फॉर्म और लगातार चार मैचों की जीत की बदौलत MI इस मैच में पसंदीदा टीम होगी. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी निगाहें MI vs LSG Key Records Stats
- बिश्नोई अगर इस मैच में तीन विकेट लेते हैं तो उनके एलएसजी के लिए 50 विकेट हो जाएंगे.
- सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में 4,000 रन बनाने के लिए 33 रन की जरूरत है.
- हार्दिक पांड्या को टी20 में 5,500 रन बनाने के लिए 45 रन की जरूरत है.
- ट्रेंट बोल्ट को टी20 में 300 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है.
- जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 1 विकेट की जरूरत है.
Bole toh 𝘌𝘬𝘥𝘶𝘮 𝘒𝘢𝘥𝘢𝘬 🔉💥👌 pic.twitter.com/rWr1lQpfpJ
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 26, 2025
वानखेडे की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (MI vs LSG Wankhede Stadium Pitch Report)
वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा है, क्योंकि ओस ने भी अपनी भूमिका निभाई है. इस सीजन में इस प्रतिष्ठित स्थल पर खेले गए चार मैचों में से तीन मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. नए गेंदबाजों को पहले कुछ ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. स्पिनरों को भी सतहों से कुछ सहायता मिली है, लेकिन ओस फैक्टर ने उनकी मदद नहीं की है.
मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (MI vs LSG Weather Report)
मैच के दौरान मुंबई में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. इसलिए, MI बनाम LSG मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
Wait for the end 😎⚡#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvLSG pic.twitter.com/v9alcjhyfn
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2025
मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हेड टू हेड के आंकड़े (MI vs LSG Head To Head)
दोनों टीमों के बीच हुए मुक़ाबलों में LSG का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन MI पर भारी रहा है और सात मुक़ाबलों में LSG की टीम छह बार विजेता बनी है. MI ने LSG के ख़िलाफ़ लीग चरण में कोई मुक़ाबला नहीं गंवाया है, जबकि वानखेड़े में भी हुए दो मुक़ाबलों में LSG को ही जीत हासिल हुई है. हालांकि हालिया फॉर्म एमआई के साथ है. शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद एमआई ने वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीते हैं. वहीं नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ एलएसजी के भी एमआई के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन पिछले चार मुकाबलों में दो हार के बाद उनका नेट रन रेट गिरा है और वे छठे स्थान पर हैं.
मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs LSG Key Players)
पिछले दो सीजन एलएसजी के प्रमुख गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई को इस सीजन अभी तक लय नहीं हासिल हो पाई है और नौ मैचों में चार बार उन्हें बिना किसी विकेट के वापस लौटना पड़ा है. उन्होंने इस साल नौ मैचों में 41.75 की औसत और 10.43 के महंगे इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. हालांकि एमआई के खिलाफ उनकी फॉर्म वापसी हो सकती है क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस टीम और इस टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन रहा है.
Shardul has 7 letters 👀 pic.twitter.com/km4rzAFFtd
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 26, 2025
वहीं हार्दिक की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस सीजन 12 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, जिसमें एलएसजी के खिलाफ लखनऊ में हुए मैच का पंजा भी शामिल है. वह इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी फॉर्म को जारी रख सकते हैं क्योंकि वह एलएसजी के विदेशी बल्लेबाजों डेविड मिलर को सात, एडन मार्करम को दो और निकोलस पूरन को भी दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि ये तीनों बल्लेबाज इन पर 130 के स्ट्राइक रेट में रन बनाते हैं.
Back home & back in action 🎥💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 26, 2025
Watch it all on today's #MIDaily 👉 https://t.co/oiUxbtLEHA #MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/hEqemAS8mA
पिछली तीन पारियों को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के निकोलस पूरन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और लंबे समय तक ऑरेंज कैप की दौड़ में भी सबसे आगे थे. हालांकि कुछ मैचों से गेंदबाजों ने उनका तोड़ निकाला है और वह इस मैच में भी जारी रह सकता है. पूरन, एमआई के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आईपीएल में सिर्फ 72 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ 6.5 की औसत से रन बना पाते हैं, जबकि बुमराह ने उनको पांच पारियों में दो बार आउट किया है.
यूं तो एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन बल्ले से अधिक गेंद से अपना योगदान दिया है, लेकिन जब भी उन्हें बल्ले से भी मौका मिला है तो उन्होंने निराश नहीं किया है. हालांकि एलएसजी के आवेश खान ने इस सीजन डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और वह वहां हार्दिक को रोकने की क्षमता रखते हैं. आवेश ने आईपीएल में हार्दिक को तीन बार आउट किया है, जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ 10.7 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. आवेश ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी आईपीएल में दो-दो बार आउट किया है, जबकि दोनों, हार्दिक की तरह आवेश पर 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
Keeping it 𝘴𝘵𝘳𝘢𝘪𝘨𝘩𝘵 & 𝘴𝘪𝘮𝘱𝘭𝘦 💯 pic.twitter.com/7EdizTC1EF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 25, 2025
आवेश का ओवरऑल एमआई के खिलाफ भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ छह पारियों में 16.3 की बेहतरीन औसत और 12 के शानदार स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए हैं. वानखेड़े की पिच भी आवेश को लुभाती है और उन्होंने इस मैदान पर छह पारियों में सिर्फ 7.7 की इकॉनमी से रन देते हुए नौ विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर यह आवेश के लिए एक अहम मैच साबित हो सकता है.
MI और LSG संभावित प्लेइंग XII (MI vs LSG Playing XI)
मुंबई इंडियंस MI Predicted Playing XI:
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर.
इंपैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स LSG Predicted Playing XI:
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर: आयुष बडोनी
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान